12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल में जगह-जगह प्रतिमा विसर्जन

BOKARO NEWS : बेरमो कोयलांचल में सोमवार को कई जगह मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विसर्जित की गयी.

बोकारो थर्मल. सोमवार को भी कई जगह मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं विसर्जित की गयी. नम आंखों से मां दुर्गा को विदाई दी गयी और अगले वर्ष आने की कामना की गयी. बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब एवं पंच मंदिर की प्रतिमाओं का विसर्जन कोनार नदी में किया गया. इससे पूर्व बंगाली समुदाय सहित सभी महिलाओं के द्वारा सिंदूर दान कर आपस में सिंदूर खेला गया. विसर्जन जुलूस डीवीसी कॉलोनी से होकर गुजरा. जुलूस में स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी, जवानों व पूजा कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य समेत अन्य लोग शामिल थे. पूजा के आयोजन में कमेटी के आरएस पांडेय, पीके समादार, विनय कुमार सिन्हा, रामेश्वर साव, मोती लाल महतो, कार्तिक घोष, रंजीत मंडल, मृत्युंजय मंडल, शिव राम शर्मा, हरपाल सिंह, संजय सिंह, प्रमोद सिंह, अरविंद शर्मा, हरदीप कुमार, शशि के अलावा पंच मंदिर कमेटी के जोगेंद्र गिरि, जानकी महतो, भुनेश्वर प्रसाद साव, जोधन नायक, खिरोधर महतो, कृष्ण मुरारी, ब्रज किशोर सिंह, आलोक गिरि, अरुण कुमार आदि का योगदान रहा. इधर, बोकारो थर्मल के सिक्स यूनिट स्थित सीआइएसएफ कैंप की प्रतिमाओं का विसर्जन कोनार नदी स्थित छठ घाट में किया गया. विसर्जन के बाद कैंप में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें डीवीसी के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, रिंकी प्रसाद, स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह,अनि वीरेंद्र हांसदा, दीपक कुमार पासवान, मनोज मंडल, सीआइएसएफ के निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून, अनि अजीत कुमार शर्मा, मो इबरार, सअनि सुरेश यादव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

इसके पूर्व कैंप में ही सीआइएसएफ कर्मियों के परिवार के महिलाओं व बच्चों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. विजेता कर्मियों व बच्चों को डिप्टी कमांडेंट व उनकी पत्नी ने सम्मानित किया.

चंद्रपुरा.

चंद्रपुरा के पश्चिमपल्ली, आदीपल्ली, थाना मैदान, झरनाडीह समेत कई जगह की प्रतिमाओं का विसर्जन सोमवार काे किया गया. इसके पूर्व महिलाओं ने सिंदूर खेला कर मां को विदाई दी. विदाई के मौके पर कई महिलाएं भावुक हो गयीं. पंडालों में विदाई के विदाई के गूंजते रहे. सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट लाइन विसर्जन जुलूस पारिवारिक आवास व बाजार क्षेत्र होकर दामोदर नदी पहुंचा और प्रतिमाओं को विसर्जन किया गया. मौके पर उप कमांडेंट नकुल कुमार वर्मा, यूनिट कमांडर कैलाश यादव, आरक्षित निरीक्षक अजय कुमार, निरीक्षक सुधीर कुमार सहित एस पाल, मोहन झा के अलावा यूनिट के बल सदस्य व अन्य लोग थे.

कथारा.

कथारा मुख्य चौक, कथारा चार नंबर, बांध कॉलोनी व जारंगडीह की प्रतिमाओं का विसर्जन बोकारो थर्मल पुल के पास कोनार नदी में किया गया. इससे पूर्व महिलाओं ने मां दुर्गा की आरती उतारी और सिंदूर की होली खेली. गाजे-बाजे के साथ विसर्जन जुलूस निकला और कॉलोनियों का भ्रमण किया. मौके पर कथारा पूजा समिति के राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, दशरथ महतो, मुखिया कामेश्वर महतो, उपेंद्र प्रसाद, ललन सिन्हा, बरियार महतो, रंजीत सिन्हा, तुलसी, राजेंद्र तिवारी, जेके साहा, एसएन नियोगी, पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, यमुना यादव, रामचंद्र यादव, अनिल पांडेय, खीरु यादव, रमेश यादव, जेके साहा, एसके मिश्रा, विजय महतो और कथारा चार नंबर पूजा समिति के सचिव अजय कुमार सिंह, सीएस प्रसाद, देवेंद्र यादव, मथुरा सिंह यादव, एमएन सिंह, गुप्तेश्वर पांडेय, बीएन तिवारी, विजय यादव, कपिल यादव, राजेश कुमार पांडेय, तपेश्वर चौहान, संतोष सिन्हा आदि थे.

गोमिया.

आइइएल दुर्गा पूजा मंडप की प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे स्थानीय कोनार नदी में किया गया. यहां मंडप में अयोध्या के राम मंदिर के थीम पर भव्य पंडाल बनाया गया था. छह दिनों तक मेला भी लगा. विजयादशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें