Loading election data...

नव पत्रिका व कलश का किया गया विसर्जन

नव पत्रिका व कलश का किया गया विसर्जन

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:45 AM

फुसरो. पेटरवार प्रखंड के पिछरी में बासंती दुर्गा पूजा की दशमी की सुबह गुरुवार को कलश व नवपत्रिका का विसर्जन तालाब व नदी में किया गया. पिछरी पंचायत के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर से मां दुर्गा के नव पत्रिका व कलश को गाजे-बाजे व मां के जयकारे के साथ ले जाया गया. यजमान मुकेश मिश्रा, पुजारी पंडित नरेश पांडेय व मंदिर के पुजारी पवन पाठक ने मंत्रोच्चारण कर पंचायत के हथिया पत्थर स्थित दामोदर नदी में नव पत्रिका व कलश विसर्जित किया. वहीं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पिछरी में विजयादशमी पर सुहागिन महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित की. इसके बाद महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग भर कर व सिंदूर की होली खेल सुहाग की सलामती की कामना की. पूजा में बच्चे, बड़े और बुजुर्ग भी शामिल थे. मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया जायेगा. मौके पर पूजा समिति के लोग सहित श्रद्धालु मौजूद थे. कथारा : मां दुर्गा की प्रतिमा का किया गया विसर्जन कथारा. कथारा स्थित दुर्गा मंदिर में स्थापित दुर्गा माता सहित अन्य प्रतिमाओं का गुरुवार को पूजा समिति ने गाजे-बाजे के साथ बोकारो थर्मल स्थित कोनार नदी तट पर विसर्जन किया. इसके पूर्व विभिन्न कॉलोनियों में भव्य जुलूस निकाला गया, जो बाद में कथारा मुख्य चौक होते हुए कोनार नदी पहुंचा, जहां प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, दशरथ महतो, जगदीश घोष, खीरु यादव, मंटू यादव, मोहन यादव, राजेश यादव, उपेंद्र प्रसाद, तुलसी, बरियार महतो, रमेश यादव, ललन सिन्हा, सुजीत सिन्हा, अवधेश पांडेय, अनिल पांडेय सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version