संगठन में बुद्धिजीवी मंच की भूमिका अहम : डॉ लंबोदर
आजसू पार्टी बुद्धि मंच की कसमार प्रखंड इकाई की बैठक
कसमार. आजसू पार्टी बुद्धि मंच की कसमार प्रखंड इकाई की बैठक रविवार को प्रखंड के खैराचातर में केंद्रित कमेटी के सदस्य अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. संचालन उमेश कुमार जायसवाल ने किया. स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो, बुद्धिजीवी मंच के प्रदेश अध्यक्ष डोमन सिंह मुंडा, जिलाध्यक्ष विनोद कश्यप, मुकुल चंद्र मेहता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. डॉ लंबोदर ने कहा कि किसी भी संगठन के लिए कार्यकर्ता ही रीढ़ होते हैं. उनमें बुद्धिजीवी मंच की भूमिका तो और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. संगठन के साथ-साथ क्षेत्र को विकसित करने में बुद्धिजीवी मंच की अहम भूमिका होती है. विधायक ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों में गोमिया विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए. यह सब-कुछ तभी संभव हो सका, जब आजसू पार्टी के ही सांसद और विधायक दोनों को यहां की जनता ने चुना. विधायक ने कहा कि सांसद श्री चौधरी ने क्षेत्र के विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं को सरजमीं पर उतारा.
मंच को सशक्त बनाने का आह्वान : प्रदेश अध्यक्ष श्री मुंडा ने कार्यकर्ताओं से बुद्धिजीवी मंच को और भी सशक्त बनाने का आह्वान किया. कहा कि चुनाव से लेकर क्षेत्र के विकास में बुद्धिजीवी मंच को अपनी महती भूमिका निभाने की जरूरत है. बैठक को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया तथा सांगठनिक विकास, चुनाव तथा क्षेत्र के विकास में मंच की भूमिका की चर्चा की.