14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलो गांव बना बोकारो का कोरोना एपिसेंटर

बेरमो : अनुमंडल में कोरोना के छह मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन के अलावा बेरमो अनुमंडल प्रशासन इन दिनों काफी चुनौतियों से दो-चार रहा है तथा पूरी मुस्तैदी से जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहा है. यह चुनौती लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों में लगने वाली भीड़ को सोशल […]

बेरमो : अनुमंडल में कोरोना के छह मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन के अलावा बेरमो अनुमंडल प्रशासन इन दिनों काफी चुनौतियों से दो-चार रहा है तथा पूरी मुस्तैदी से जिम्मेदारियों का निर्वाह कर रहा है. यह चुनौती लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों में लगने वाली भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग के पैमाने पर रखने की है. ऐसे में लगातार कोरोना संक्रमण के केस सामने आने के बाद अनुमंडल प्रशासन को संबंधित क्षेत्रों में कैंप करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग है मुस्तैद : संवेदनशील जगहों को सेनेटाइज कराने के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना संक्रमित लोगों की स्क्रीनिंग, सैंपल जांच में जुटी हुई है. लोगों को क्वारंटाइन में भेजने के लिए भी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम तत्परता से काम कर रही है. सफाई कर्मी भी पूरी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.

बेवजह अस्पताल जाने से बचने की सलाह : बेरमो अनुमंडल के लोगों के अनुसार सीसीएल के कथारा, बीएंडके रीजनल अस्पतालों के अलावा ढोरी सेंट्रल अस्पताल में अनावश्यक आने से बचने की सलाह दी जा रही है. हालांकि तीनों अस्पतालों में चिकित्सकों की टीम पूरे चिकित्सीय परिधान में सेनेटाइजर, मास्क, ग्लव्स आदि के साथ मौजूद रहते हैं. साथ ही अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा के लिए एंबुलेंस भी मौजूद रहता है. कई चिकित्सकों का कहना है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें तथा घरों में सुरक्षित ढंग से रहें. बेवजह अस्पताल आने से बचे.लॉकडाउन बढ़ने की आशंका से बाजारों में भीड़ 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन बढ़ने की आशंका से बेरमो अनुमंडल के प्रमुख बाजारों में दो-तीन दिनों से काफी भीड़ दिख रही है. लोगों में अनाज व सब्जी की खरीदारी की मारामारी है. शुक्रवार को बेरमो की प्रमुख खाद्यान्न मंडी जरीडीह बाजार में काफी भीड़ थी. हालांकि बाजार के प्रवेश से पहले ही कई युवकों ने बैरियर लगाकर अनावश्यक रूप से लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. बावजूद इसके लोग नहीं मान रहे. इसके अलावा बैंकों में भी लोगों की भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें