आंगनबाड़ी के लाभुकों को बंट रहा चावल
गोमिया : गोमिया प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में धात्री, गर्भवती व बच्चों को टीएचआर में सिर्फ चावल ही बांटा जा रहा है. लाभुकों को ढाई किलो चावल दिया जा रहा है. पहले लाभुकों को चावल के अलावा दाल, बादाम, गुड़ और आलू मिलता था. गोमिया प्रखंड में 302 आंगनबाडी केंद्र है. सभी केंद्रों में […]
गोमिया : गोमिया प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में धात्री, गर्भवती व बच्चों को टीएचआर में सिर्फ चावल ही बांटा जा रहा है. लाभुकों को ढाई किलो चावल दिया जा रहा है. पहले लाभुकों को चावल के अलावा दाल, बादाम, गुड़ और आलू मिलता था. गोमिया प्रखंड में 302 आंगनबाडी केंद्र है. सभी केंद्रों में जेएसएलपीएस की ओर से राशन की आपूर्ति की जा रही है. इस संबंध में जेएसएलपीएस के अधिकारी का कहना है कि लॉकडाउन के चलते अन्य सामग्रियों की खरीदरी नहीं होने के कारण सिर्फ चावल ही दिया जा रहा है. सामानों की खरीदारी होते ही लाभुकों को अन्य सामग्री मुहैया करायी जायेगी. इसकी लिखित सूचना जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दे दी गयी है.