17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में अपराधियों ने घर में फेंका गुड़िया बम, बच्चे ने आम समझ उठाया, बाल-बाल बचा परिवार

बोकारो : बोकारो जिले में अपराधियों ने घर में गुड़िया बम फेंक कर सनसनी फैला दी है. रात में घर में बम फेंके जाने से परिवार दहशत में हैं. घर के बच्चे ने आम समझ कर गुड़िया बम को उठा लिया था और घर के अंदर ले आया. परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने गुड़िया में बैट्री व तार देख उसे झट से घर से बाहर फेंक दिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने गुड़िया बम को डिफ्यूज किया. ये घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की है. जानिए मुकेश कुमार झा से पूरा मामला.

बोकारो : बोकारो जिले में अपराधियों ने घर में गुड़िया बम फेंक कर सनसनी फैला दी है. रात में घर में बम फेंके जाने से परिवार दहशत में हैं. घर के बच्चे ने आम समझ कर गुड़िया बम को उठा लिया था और घर के अंदर ले आया. परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने गुड़िया में बैट्री व तार देख उसे झट से घर से बाहर फेंक दिया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने गुड़िया बम को डिफ्यूज किया. ये घटना सेक्टर 12 थाना क्षेत्र की है. जानिए मुकेश कुमार झा से पूरा मामला.

क्वार्टर में फेंका गुड़िया बम

बोकारो के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर 2283 में गुड़िया बम फेंके जाने का मामला सामने आया है. इससे खौफजदा परिवार ने गुड़िया बम को घर से बाहर फेंक दिया और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया. मौके पर सिटी डीएसपी समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे. इसके बाद डॉग स्क्वायड टीम आयी.

Undefined
बोकारो में अपराधियों ने घर में फेंका गुड़िया बम, बच्चे ने आम समझ उठाया, बाल-बाल बचा परिवार 3
रांची से आयी टीम ने किया डिफ्यूज

गुड़िया बम को डिफ्यूज करने के लिए रांची से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. टीम में काफी सावधानी से सुरक्षित स्थान पर उस गुड़िया बम को डिफ्यूज कर दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

बैट्री व तार से जुड़ा था गुड़िया बम

सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के सेक्टर 12 ए शॉपिंग सेंटर के पास एक गुड़िया में जिलेटिन बम की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. बताया जाता है कि गुड़िया में बैट्री व तार जुड़ा हुआ था. तेलीडीह में विनय कुमार डे की फर्नीचर का दुकान है. गुड़िया में बम देखकर इनके परिवार वालों ने उसे घर से बाहर फेंक दिया और पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. रांची से आये बम निरोधक दस्ते ने रिहायशी इलाके में काफी सावधानी के साथ बम को डिफ्यूज किया. इस दौरान सभी को घर के अंदर कर दिया गया और गुड़िया बम को डिफ्यूज किया गया.

Undefined
बोकारो में अपराधियों ने घर में फेंका गुड़िया बम, बच्चे ने आम समझ उठाया, बाल-बाल बचा परिवार 4
रिहायशी इलाके में बम

रांची से आयी टीम ने सड़क को चारों तरफ से बंद कर रिहायशी इलाको में ही सावधानीपूर्वक बम को डिफ्यूज किया. इस दौरान जब टीम ने जांच की तो पाया कि कुछ अंश और बचे हैं. इसके बाद टीम ने दूसरी बार फिर से सावधानीपूर्वक बम को डिफ्यूज किया. सिटी डीएसपी ज्ञानरंजन ने कहा कि यह चिंता का विषय है कि रिहायशी इलाके में बम कैसे आया. जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.

आम समझ घर में लाया, फिर फेंका गया बाहर

शुक्रवार की देर रात सीआईएसएफ की स्क्वायड टीम ने जांच के बाद यह बताया था कि इस गुड़िया में जिलेटिम बम फिट है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 12 ए ‌आवास संख्या 2283 में रहने वाले विनय कुमार डे के आवास में रात 12 बजे के आसपास किसी ने गुड़िया को फेंका था. परिवार का एक बच्चे को घर के अंदर कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी तो वो बाहर निकला और अंधेरे में आम समझ कर उठा कर अंदर ले आया. परिवार के एक सदस्य विनय कुमार डे ने जैसे ही गुड़िया की तरफ देखा, तो पहले झटका लगा कि ये बैट्री व तार क्या है. खतरे को भांप कर परिवार के मुखिया विनय कुमार डे ने तत्काल उसे घर के बाहर फेंक दिया और मामले की जानकारी स्थानीय थाना को दी गयी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें