सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

चंदनकियारी : प्रभारी पदाधिकारी सह डीसीएलआर जेम्स सुरीन व सीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को चंदनकियारी के सभी बैंकों, ग्राहक सेवा केंद्रों व गैस एजेंसी की दुकानों का दौरा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. सीओ ने बताया कि जिनके खाता में पैसा आ गया वह पैसा आपका है आप धैर्य रखें […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 3:46 AM

चंदनकियारी : प्रभारी पदाधिकारी सह डीसीएलआर जेम्स सुरीन व सीओ मनोज कुमार ने शुक्रवार को चंदनकियारी के सभी बैंकों, ग्राहक सेवा केंद्रों व गैस एजेंसी की दुकानों का दौरा कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. सीओ ने बताया कि जिनके खाता में पैसा आ गया वह पैसा आपका है आप धैर्य रखें और सावधान होकर प्रशासन, बैंककर्मी का सहयोग करते हुए राशि की निकासी करें. ज्योति गैस एजेंसी चंद्रा, जे जे ग्रामीण इण्डेन चंदनकियारी के संचालकों को को हर हाल में घर पहुंचाकर गैस देने का निर्देश दिया. मुर्गातल चेकनाका, चंदनकियारी चेकनाका में स्थिति का जायजा लिया.

चंदनकियारी, बरमसिया में बीओआइ की शाखा में अत्यधिक भीड़ को रोकने की दिशा में पहल की.चंदनकियारी चौक में अब नहीं लगेगी सब्जी बाजार ब्लॉक रोड चंदनकियारी में मेन रोड के दोनों तरफ लगी सब्जी दुकान पर जुटी भीड़ देखकर अधिकारियों ने नाराजगी जतायी. देखा तो पाया कि प्रतिदिन सुबह सात बजे से बारह बजे तक बेचनेवाले, खरीदने वाले जमा रहते हैं. इस कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसके बाद चंदनकियारी थाना परिसर में व्यावसायिकों के साथ बैठक की गयी. कहा कि अब सब्जी बाजार जिला परिषद द्वारा निर्मित मॉल के ग्राउंड फ्लोर में सुव्यवस्थित ढ़ंग लगेगा. गेट पर प्रतिनियुक्त चौकीदार सभी सब्जी बेचने वाले व खरीदने वाले के हाथों को सेनेटाइज करवायेंगे. उक्त स्थल पर सुबह छह बजे से 12 बजे तक गांव के लोग सब्जी बेच सकेगें परंतु स्थायी सब्जी दुकानदार जहां हैं वहीं रहकर बेचेंगे. मौके पर हेमंत झा, बसंत माहथा, सपन कुमार भगत, गोलू कुमार, संतोष बाउरी, जयदेव माहथा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version