12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में चार यूनिवर्सिटी में वीसी व दो यूनिवर्सिटी में प्रोवीसी होंगे नियुक्त, इस डेट तक करें ऑनलाइन अप्लाई

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति और दो विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इनमें पहली बार जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये हैं. योग्य उम्मीदवारों से 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी के माध्यम से नियुक्ति की जायेगी.

Jharkhand News, रांची न्यूज : झारखंड के चार विश्वविद्यालयों में कुलपति और दो विश्वविद्यालयों में प्रतिकुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. इनमें पहली बार जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये हैं. योग्य उम्मीदवारों से 26 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी के माध्यम से नियुक्ति की जायेगी.

जिन विश्वविद्यालयों में कुलपति की नियुक्ति की जानी है, उनमें जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय सहित रांची विश्वविद्यालय, बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची शामिल हैं, जबकि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका व बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में प्रतिकुलपति की भी नियुक्ति की जा रही है. नियुक्ति राज्यपाल द्वारा गठित सर्च कमेटी के माध्यम से की जायेगी. सर्च कमेटी के अध्यक्ष झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह बनाये गये हैं. इसके अलावा कमेटी में राज्य की कार्मिक सचिव वंदना डाडेल व महात्मा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो गिरिश्वर मिश्र शामिल हैं.

Also Read: झारखंड के नये राज्यपाल रमेश बैस 14 जुलाई को लेंगे शपथ, आज राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिले सीएम हेमंत सोरेन

कोरोना काल के कारण तीन माह का कार्यकाल बढ़ाया गया है. रांची विश्वविद्यालय में डॉ रमेश कुमार पांडेय का कुलपति के रूप में कार्यकाल मार्च में ही समाप्त हो गया था. इनकी जगह पर प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार को राज्यपाल सह कुलाधिपति ने छह माह के लिए या फिर नयी नियुक्ति होने तक (जो पहले हो) के लिए प्रभारी कुलपति बनाया.

Also Read: Jharkhand Crime News : झारखंड में बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, फिर सुसाइड का किया प्रयास, अस्पताल में भर्ती

विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विवि धनबाद में डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव का कार्यकाल 31 मई 2021 को ही समाप्त हो गया था, जबकि इस विवि में प्रतिकुलपति डॉ अनिल कुमार महतो का भी कार्यकाल मई में ही समाप्त हो गया था. दूसरी तरफ, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में डॉ एसएन मुंडा का भी कुलपति के रूप में 17 मई 2021 को ही कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन कोरोना व सर्च कमेटी का पूर्ण गठन नहीं होने के कारण राज्यपाल ने इन्हें तीन माह या फिर नयी नियुक्ति (जो पहले हो) के आधार पर सेवा विस्तार दिया. इस तरह इन सभी वीसी का कार्यकाल अगले माह समाप्त हो जायेगा.

Also Read: Job 2021 : UCIL में थर्ड-फोर्थ ग्रेड में होगी बहाली, आदिवासी कल्याण मंत्री चंपई सोरेन ने दिया ये आश्वासन

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें