Jharkhand News: कार्तिक पूर्णिमा में बोकारो के लुगू पहाड़ पर लगेगा विशेष मेला, सज-धजकर हुआ तैयार

कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर बोकारो के लुगू पहाड़ में विशेष मेला का आयोजन होगा. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गयी है. श्रद्धालुओं को कोई परेशान न हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है. पांच दिवसीय इस मेले को लेकर श्रद्धालुओं को आना भी शुरू हो गया है.

By Samir Ranjan | November 6, 2022 10:25 PM
undefined
Jharkhand news: कार्तिक पूर्णिमा में बोकारो के लुगू पहाड़ पर लगेगा विशेष मेला, सज-धजकर हुआ तैयार 4
सज-धजकर तैयार है लुगू पहाड़

बोकारो जिला अंतर्गत‌ गोमिया प्रखंड के ललपनिया अवस्थित लुगू पहाड़ में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाला मेला सह पूजा के लिए यह सज- धजकर तैयार हो गया है. पहाड़ के ऊपर श्रद्धालुओं को ठहरने एवं पीने तथा लाइटिंग की विशेष सुविधा प्रशासन द्वारा किया गया है.

Jharkhand news: कार्तिक पूर्णिमा में बोकारो के लुगू पहाड़ पर लगेगा विशेष मेला, सज-धजकर हुआ तैयार 5
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वॉलिंटियर रहेंगे तैनात

लुगूबुरु पुनाय थान सरना धर्म समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र टुडू ने कहा कि पहाड़ पर अवस्थित लुगू बाबा स्थल में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो, इसके लिए युवाओं की टोली को वॉलिंटियर के तौर पर तैयार किया गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी वॉलिंटियर को तैनात किया गया है. वहीं, ठंड से बचने के दो टैंट भी लगाए गये हैं.

Jharkhand news: कार्तिक पूर्णिमा में बोकारो के लुगू पहाड़ पर लगेगा विशेष मेला, सज-धजकर हुआ तैयार 6
लुगू पहाड़ पर पांच दिनों का लगेगा मेला

श्री टुडू ने कहा कि लुगू पहाड़ में पांच‌ दिनों का मेला लगेगा. इस दौरान पूजा स्थल में दो दिन पूर्व से ही पूजा-पाट के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया है. इधर, प्रशासन ने डोभा, चबूतरा समेत सड़कों को भी दुरुस्त किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो.

रिपोर्ट : नागेश्वर, गोमिया, बोकारो.

Exit mobile version