बेरमो में खुले गये सरकारी दफ्तर, हो रहे हैं कामकाज
फुसरो : लॉकडाउन-2 में पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल से कुछ चीजों में ढील देने की बात कही थी. इसी आलोक में बेरमो अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तरों में सोमवार से कुछ कामकाज शुरू हो गये हैं. रोस्टर के अनुसार कर्मियों से कामकाज लिया जा रहा है. अनुमंडल क्षेत्र के बेरमो, नावाडीह, […]
फुसरो : लॉकडाउन-2 में पीएम नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल से कुछ चीजों में ढील देने की बात कही थी. इसी आलोक में बेरमो अनुमंडल अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तरों में सोमवार से कुछ कामकाज शुरू हो गये हैं. रोस्टर के अनुसार कर्मियों से कामकाज लिया जा रहा है. अनुमंडल क्षेत्र के बेरमो, नावाडीह, चंद्रपुरा, गोमिया के प्रखंड व अंचल कार्यालय खुल गये हैं. बेरमो प्रखंड में रोस्टर के हिसाब से 33 प्रतिशत कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है. अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मास्क लगाकर व अपने हाथों का सेनेटाइज कर कार्य कर रहे हैं.
गाइडलाइन पर पूरा अमल : बेरमो बीडीओ प्रवीण चौधरी ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में पूरी तरह से सरकारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. रोजमर्रा के कामकाज चालू करवा दिये गये हैं. कुछ पंचायतों में मनरेगा का काम जल्द चालू कर दिया जायेगा. इसके तहत टीसीबी (मेढ़बंदी) और डोभा का काम किया जायेगा. इसके लिए संबंधित लोगों को निर्देश दे दिया गया है. बेरमो सीओ मनोज कुमार ने कहा कि अंचल और सीडीपीओ कार्यालय में कामकाज शुरू है. अनाश्यक भीड़ से बचा जा रहा है. मास्क व सेनेटाइजेशन का इस्तेमाल किया जा रहा है. सभी तरह की पेंशन, जमीन के कागजात के सत्यापन आदि के कार्य शुरू कर दिये जायेंगे.