सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए आगे आया प्रशासन, लोगों को दी नसीहत

बोकारो : लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग बरकरार रखने के लिए डीसी द्वारा गठित फ्लाईंग टीम ने विभिन्न सेक्टर, चास समेत आसपास के इलाकों में घूम घूमकर लोगों को लॉकडाउन के पालन का निर्देश दिया. शुक्रवार को सेक्टर चार सिटी सेंटर व सेक्टर तीन में कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा वत्स, सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान, सब्जी मार्केट […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2020 2:11 AM

बोकारो : लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग बरकरार रखने के लिए डीसी द्वारा गठित फ्लाईंग टीम ने विभिन्न सेक्टर, चास समेत आसपास के इलाकों में घूम घूमकर लोगों को लॉकडाउन के पालन का निर्देश दिया. शुक्रवार को सेक्टर चार सिटी सेंटर व सेक्टर तीन में कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा वत्स, सेक्टर पांच पुस्तकालय मैदान, सब्जी मार्केट में कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभाष दत्ता, मामरकुदर रोड चंदनकियारी में भूमि सुधार उप समाहर्ता जेम्स सुरीन, रितुडीह बोकारो में कार्यपालक दंडाधिकारी जयंत जेरोम लकड़ा, सेक्टर 12 में जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, उषा पेट्रोल पंप व सेक्टर 1 स्थित गैस वितरण दुकान, नया मोड़ के पास जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग व डीआरडीए के वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, सेक्टर 9 में पंचायती राज पदाधिकारी राजशेखर ने पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ लॉकडाउन का पालन कराया.

सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने की नसीहत दी गयी. टीम ने बालीडीह, कुर्मीडीह, सिवनडीह,मीट-मछली की दुकानों के पास लोगों को सोशल डिस्टेंशिंग का पालन की नसीहत दी. इसके बाद स्थिति में सुधार हुआ. दुकानदार भी सामान खरीदने आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहते दिखे. प्रशासन ने की शुरू की सख्ती : जिला प्रशासन बोकारो जिले में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ने के कारण लॉकडाउन के पालन को लेकर सख्त हुआ है. सड़क पर घूमने वाले लोगों से कारण आदि पूछा जा रहा है. वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों को अनावश्यक घर से बाहर निकलने की बात कही जा रही है. शुक्रवार को शहर में कई स्थान पर वाहनों को रोककर लोगों को हिदायत दी गयी. बताते चले कि डीसी मुकेश कुमार ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version