11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुड फ्राइडे : ऑन लाइन पढ़ा गया प्रभु यीशु का संदेश

बोकारो : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन के बीच सामाजिक व शारीरिक दूरी के अनुपालन पर हर तरफ जोर है़ ऐसे में पर्व-त्योहार भी सादगी के मनाये जा रहे है. गुरुवार को शबे बारात और फिर शुक्रवार को प्रभु का बलिदान दिवस गुड फ्राइडे बोकारो में सादगी के साथ मनाया गया. पादरी […]

बोकारो : कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये लॉकडाउन के बीच सामाजिक व शारीरिक दूरी के अनुपालन पर हर तरफ जोर है़ ऐसे में पर्व-त्योहार भी सादगी के मनाये जा रहे है. गुरुवार को शबे बारात और फिर शुक्रवार को प्रभु का बलिदान दिवस गुड फ्राइडे बोकारो में सादगी के साथ मनाया गया. पादरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभु यीशु का संदेश लोगों के घर-घर तक पहुंचाया. उधर, मसीही समाज के लोग चर्च बंद रहने के कारण घर में ही प्रार्थना की. पादरी का संदेश अपने मोबाइल पर सुना़सोसाइटी ऑफ क्रिश्चियन बोकारो, पेंटीकॉस्टल असेंबली चर्च सेक्टर-12, वाएमसीए इस्टर्न इंडिया रिजन सहित चास-बोकारो के लगभग 30 चर्च की ओर से ऑनलाइन मसीही समुदाय के लोगों को प्रभु का संदेश सुनाया गया.

लॉक डाउन के कारण इस बार चर्च में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ़ विश्वासीजनों ने अपने-अपने घरों में हीं प्रभु यीशु के दु:ख, भोग व बलिदान को याद किया. प्रार्थना के दौरान सात पवित्र वाणियों का भी वर्णन किया गया.12 अप्रैल को भी सादगी से मनेगा ईस्टर : गुड फ्राइडे के तीसरे दिन प्रभु यीशु के जी उठने का पर्व ईस्टर मनाया जाता है. ईस्टर 12 अप्रैल को है़ ईस्टर का पर्व भी साद्गी के साथ मसीही समाज घर पर हीं मनायेगा़ वाइएमसीए ऑफ ईस्टन इंडिया रिजन के चेयरमैन विजश्री सीएच मधई ने बताया : ईस्टर पर कब्रिस्तान में पुनरुत्थान भोर कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है़ लॉकडाउन के कारण सेक्टर-6 कब्रिस्तान में कोई कार्यक्रम नहीं होगा़ उस दिन भी प्रभु यीशु का संदेश पादरी ऑनलाइन हीं देंगे़ पेंटीकॉस्टल असेंबली चर्च सेक्टर-12 के फादर डॉ डीएन प्रसाद ने गुड फ्राइडे का संदेश ऑनलाइन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें