Jharkhand news, Bokaro news : ललपनिया (नागेश्वर) : बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया प्रखंड स्थित पचमो पंचायत के झुमरा पहाड़ के समीप रेडियम गांव में आजादी के बाद से अाज तक आवागमन के लिए सड़क नहीं बना है. ग्रामीण पगडंडियों का ही सहारा लेते हैं. स्थिति ऐसी हो जाती है कि जब कोई ग्रामीण बीमार पड़ता है, तो उसे झुमरा मुख्य मार्ग तक खटिया पर ढोकर लाने को मजबूर होना पड़ता है.
रेडियम गांव के एक किसान मोहन महतो (52 वर्षीय) पिछले दिनों बीमार पड़ गये. सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस नहीं आ सका. नतीजतन मोहन महतो को उसके परिजनों ने करीब एक किलोमीटर दूर झुमरा लिंक पथ तक खटिया पर ढोकर लाने को मजबूर होना पड़ा. यहां से एंबुलेंस से गोमिया स्थित सरकारी अस्पताल इलाज के लिए लाया गया.
किसान मोहन महतो की बीमारी की जानकारी मिलने पर गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह अपने स्तर से इलाज कराने की बात कही. इस संबंध में पूर्व विधायक ने बोकारो डीसी राजेश कुमार सिंह से फोन पर बात वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए बेहतर इलाज का आग्रह किया था. जानकारी मिलने पर डीसी श्री सिंह ने तत्काल सिविल सर्जन एके पाठक को बेहतर इलाज का निदेश दिया.
सीएस श्री पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना देकर त्वरित इलाज कराने की व्यवस्था करने को कहा. 24 सितंबर, 2020 को मरीज श्री महतो को गोमिया इलाज कराने के लिए लाया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ हलन वारला ने श्री महतो को स्वास्थ्य की जांच कर दवाई दिये एवं उन्हें हड्डी रोग विशेषज्ञ से इलाज कराने की सलाह दिया.
जानकारी के मुताबिक, मरीज श्री महतो आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. घर के कीमती सामान को बेचकर करीब 3 साल साल इलाज करा रहे हैं, लेकिन अब पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रहे थे. मोहन महतो की दयनीय स्थिति और बीमारी की जानकारी पूर्व विधायक माधवलाल सिंह को मिलने पर उन्होंने अपने स्तर से बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करायी.
Posted By : Samir Ranjan.