24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनियर में संत रॉबर्ट हजारीबाग व जूनियर में मसी मार्शल चरही की टीम बनी विजेता

संत जेवियर्स स्कूल बोकारो की मेजबानी में चल रहे 40 वां तीन दिवसीय फादर केविन ग्रोगन फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन, संत जेवियर स्कूल हजारीबाग व कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा बने उपविजेता

बोकारो, संत जेवियर्स स्कूल बोकारो की मेजबानी में चल रहे 40 वां तीन दिवसीय फादर केविन ग्रोगन फुटबॉल टूर्नामेंट (जूनियर व सीनियर) का समापन रविवार को हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर सुशील ओसगा एसजे (वाइस प्रोविंशियल हजारीबाग प्रोविंस), संत जेवियर्स स्कूल बोकारो के प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने किया. सीनियर वर्ग का फाइनल मैच संत रॉबर्ट स्कूल हजारीबाग व संत जेवियर स्कूल हजारीबाग के बीच खेला गया. इसमें संत रॉबर्ट विद्यालय हजारीबाग की टीम ने जीत दर्ज कर विजेता बनी. जूनियर वर्ग में कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा व मसीह मार्शल स्कूल चरही के बीच खेला गया. इसमें मसी मार्शल स्कूल की टीम विजेता बनी. अधिक स्कोरर का अवार्ड सीनियर वर्ग में हाबिल तिर्की (संत जोसेफ स्कूल महुआडांड़) व जूनियर वर्ग में विनय खलखो (कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा) को मिला. टूर्नामेंट में 14 जेसुइट विद्यालयों की 18 टीमों ने हिस्सा लिया. ओएनजीसी के चीफ मैनेजर सह स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर इंचार्ज लॉजिस्टिक्स व भूतपूर्व इंटरनेशनल बास्केटबॉल कप्तान (इंडिया टीम) अनूप मिंज ने स्व आलोक जॉन मुकुल मिंज पुरस्कार प्रदान किया. प्लेयर ऑफ दी मैच अंडर 17 रामबृत मरांडी को (मोमेंटो व 2100 नकद) , प्लेयर ऑफ द मैच अंडर 19 कार्तिक बाखला (मोमेंटो व 2100 नगद) व हैट्रिक ऑफ दी टूर्नामेंट शुभम गोप (1100 नकद) प्रदान किया गया. मौके पर फादर फिलीमौन तिर्की (लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल सीतागढ़), फादर जॉन तिर्की (संत जेवियर प्लस टू सीतागढ़ा), फादर मॉरिस एक्का (मसीह मार्शल स्कूल चरही), फादर दिलीप एक्का (संत जोसेफ प्लस टू स्कूल महुआडांड़), फादर थॉमस रॉड्रिक्स, फादर सेब्रेन लकड़ा (कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा), फादर रंजीत मरांडी (उप प्रधानाचार्य संत जेवियर विद्यालय हजारीबाग सह प्रोविंस कोऑर्डिनेटर ऑफ़ एजूकेशन हजारीबाग प्रोविंस), फादर मनोज, फादर निर्मल, नीतू वर्मा, शशि शेखर, अमृत लता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें