17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : डुमरी विस : 2019 के चुनाव में भाजपा को डुमरी प्रखंड में मिला था सबसे ज्यादा वोट

BOKARO NEWS : 2019 के विस चुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड में सर्वाधिक 25,116 मत भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू को मिला था.

राकेश वर्मा, बेरमो : 2019 के विस चुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डुमरी प्रखंड में सर्वाधिक 25,116 मत भाजपा प्रत्याशी प्रदीप साहू को मिला था. नावाडीह प्रखंड में झामुमो के जगरनाथ महतो पहले स्थान पर रहे थे. चुनाव में लगातार चौथी दफा जीत दर्ज करने वाले झामुमो के जगरनाथ महतो को डुमरी प्रखंड में 24,738 तथा नावाडीह प्रखंड में 46,390 वोट मिले थे. इसके अलावा आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को भी सबसे ज्यादा 19,355 वोट डुमरी प्रखंड में मिले थे. नावाडीह प्रखंड में उन्हें 17,429 वोट मिले थे. एआइएमआइएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी को भी डुमरी प्रखंड में सर्वाधिक वोट मिला था. उन्हें डुमरी प्रखंड में 15,454 तथा नावाडीह प्रखंड में 8,678 वोट प्राप्त हुआ था. डुमरी सीट से तीन दफा जीत दर्ज करने वाले पूर्व मंत्री लालचंद महतो को 2019 के चुनाव में डुमरी प्रखंड से 2,029 तथा नावाडीह प्रखंड से 3,190 मत मिले थे.

एआइएमआइएम प्रत्याशी ने दर्ज करायी थी दमदार उपस्थिति

2019 के विस चुनाव में एआइएमआइएम प्रत्याशी मौलाना रिजवी ने जोरदार उपस्थिति दर्ज करायी थी. उन्हें इस चुनाव में कुल 24,132 मत प्राप्त हुए थे. 2014 के चुनाव में मौलाना रिजवी जदयू के प्रत्याशी थे तथा तीरे स्थान पर रहते हुए कुल 16730 मत प्राप्त किया था. 2023 के उप चुनाव में उन्हें काफी कम मत मिला था.

चार दफा कांग्रेस प्रत्याशी भी अपना चुके हैं भाग्य

1977 के बाद से अब तक हुए चुनावों में डुमरी विस सीट से चार दफा कांग्रेस प्रत्याशी भी अपना भाग्य आजमा चुके हैं. 1985 में कांग्रेस ने रामदेव यादव को प्रत्याशी बनाया था. वह कुल 3,174 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. 1995 में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मकसूद आलम दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें 23,808 मत प्राप्त हुआ. इस चुनाव में जीत दर्ज करने वाले झामुमो के शिवा महतो को 36,408 वोट मिला था. तीसरे स्थान पर समता पार्टी प्रत्याशी लालचंद महतो रहे थे, जिन्हें 19,698 मत मिला था. 2000 के चुनाव में पुन: कांग्रेस ने मकसूद आलम को पार्टी प्रत्याशी बनाया. वह तीसरे स्थान पर रहे. उन्हें 14,498 मत प्राप्त हुआ. जदयू प्रत्याशी लालचंद महतो ने जीत दर्ज की तथा समता पार्टी के टिकट पर पहली दफा डुमरी विस का चुनाव लड़ रहे जगरनाथ महतो दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें कुल 21,361 मत मिला था. डुमरी विस से दो बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले मकसूद आलम ने 1990 का विस चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ा था तथा तीसरे स्थान पर रह कर कुल 13,760 वोट लाया था. इसके बाद 2014 के चुनाव में मकसूद आलम भाकपा माले के प्रत्याशी बनाये गये तथा 14वें स्थान पर रहे. उन्हें मात्र 959 मत मिला. वर्ष 2009 के चुनाव में कांग्रेस की ओर से वकील प्रसाद महतो प्रत्याशी बनाये गये. वह सातवें स्थान पर रहे तथा कुल 2,286 मत प्राप्त हुआ.

2019 के चुनाव में थे तीन मुस्लिम प्रत्याशी

2019 के विस चुनाव में तीन मुस्लिम प्रत्याशियों ने भाग्य अजमाया था. इसमें एआइएमआइएम प्रत्याशी मौलाना मोबिन रिजवी, झाविमो प्रत्याशी मो शमशुद्दीन तथा पीएसपी प्रत्याशी मो अहमद थे. मौलाना मोबिन रिजवी को 24,132, मो शमशुद्दीन को 1283 तथा मो अहमद को 557 मत प्राप्त हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें