Loading election data...

बैरियर हटाने का विरोध करने पर मारपीट, एक वृद्ध की मौत

जारंगडीह : पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पंचायत के दोमुहान बस्ती में लॉकडाउन के मद्देनजर गांव जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. शनिवार को यहां लगाये गये बैरियर को हटाने के विरोध में मारपीट हुई. इसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस निरीक्षक मो रुस्तम अंसारी, थाना प्रभारी वीपीन […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2020 12:24 AM

जारंगडीह : पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको पंचायत के दोमुहान बस्ती में लॉकडाउन के मद्देनजर गांव जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है. शनिवार को यहां लगाये गये बैरियर को हटाने के विरोध में मारपीट हुई. इसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी. सूचना पर पुलिस निरीक्षक मो रुस्तम अंसारी, थाना प्रभारी वीपीन कुमार पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया जा रहा है.क्या है मामला : शनिवार को लगभग 12 बजे दिन में दोमुहान गांव के ही सत्तार साईं व उनके परिवार के लोग ट्रैकर से ईंट ले जा रहे थे. अलीमुद्दीन अंसारी उर्फ ठुपा के परिवार वालों उक्त रास्ते पर बैरियर हटाने का विरोध किया.

इसी दौरान हुई मारपीट में अलीमुद्दीन के माथे पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. अलीमुद्दीन के पुत्र मो इम्तियाज अंसारी ने बताया कि मो सत्तार साई ट्रैक्टर से ईंट ला रहा था, हमलोग ने इसका विरोध किया और लॉकडाउन का उल्लंघन करने से मना किया तो मो सत्तार साई, मो इरफान साई, इमरान साई, अमीर साई, शहबान साई, मो अफाक साई, अफाक साई, सफेदा साई, मुमताज साई, राजा साई, मेहताब साई, बेताब साई ने मिलकर हमारे पूरे परिवार के साथ मारपीट की. लाठी, डंडा, रड से मारपीट कर जख्मी कर दिया. मेरे पिता के माथे में रड से वार किया और सामने कुआं में धकेल दिया. उनकी मौके पर मौत हो गयी. मारपीट में हम चारो भाई इम्तियाज अंसारी, नसीम अंसारी, सिदिक अंसारी, हसन अंसारी भी जख्मी हो गये हैं. पुलिस मामला दर्ज करने की तैयारी में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version