चोरों ने काटा 150 फीट केबल, सुरक्षाकर्मियों ने नदी किनारे से किया बरामद

बोकारो थर्मल : सीसीएल कथारा एरिया के गोविंदपुर फेज दो ओपन कास्ट में चोरों ने शुक्रवार की रात करीब 150 फीट कॉपर केबल काट लिया था. घटना के महज दो घंटे बाद सुरक्षा कर्मियों ने उक्त केबल को बरामद कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर फेज दो ओपन कास्ट में […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 2:06 AM

बोकारो थर्मल : सीसीएल कथारा एरिया के गोविंदपुर फेज दो ओपन कास्ट में चोरों ने शुक्रवार की रात करीब 150 फीट कॉपर केबल काट लिया था. घटना के महज दो घंटे बाद सुरक्षा कर्मियों ने उक्त केबल को बरामद कर लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गोविंदपुर फेज दो ओपन कास्ट में शुक्रवार की रात शॉवेल मशीन से कोयला उत्खनन का काम हो रहा था़ रात लगभग साढ़े बारह बजे चोरों ने शॉवेल मशीन में लगा केबुल काट कर ले भागा. इससे मशीन बंद हो गया. इसकी सूचना मिलने पर सीसीएल के सुरक्षा इंचार्ज मो हसमुद्दीन ने अन्य सुरक्षाकर्मियों गौतम राम, लालमोहन सिंह, बन्ना राम, प्रदीप सिंह,जगदीश मुंडा, अरुण कुमार, इंदर सहित होमगार्ड के जवानों के साथ छापेमारी शुरू की. करीब दो घंटे बाद कोनार नदी के किनारे जंगल में उक्त केबल को बरामद कर लिया गया.

Next Article

Exit mobile version