नजदीकी थाना को मास्क व सेनेटाइजर मुहैया करा रहा है एसबीआइ

बोकारो : कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हर संस्था व हर व्यक्ति अपने तरीके से सहयोग कर रहा है. इस कार्य में बैंक जिला प्रशासन के कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है. देश की अग्रणी बैंकों में शामिल भारतीय स्टेट बैंक बोकारो में इस संबंध में एक अलग उदाहरण प्रस्तुत कर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2020 6:07 AM

बोकारो : कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में हर संस्था व हर व्यक्ति अपने तरीके से सहयोग कर रहा है. इस कार्य में बैंक जिला प्रशासन के कंधा से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहा है. देश की अग्रणी बैंकों में शामिल भारतीय स्टेट बैंक बोकारो में इस संबंध में एक अलग उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. एसबीआइ न सिर्फ ग्राहक व बैंक कर्मी को कोरोनावायरस के खिलाफ जागरूक कर रहा है, बल्कि आसपास जरूरी संसाधन मुहैया करा रहा है. इस संबंध में बैंक के रिजनल कार्यालय से सभी शाखा व सीएसपी सेंटर को विशेष निर्देश जारी किया गया है. एसबीआइ की शाखा नजदीक के पुलिस स्टेशन में सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध करवा रही है. इस मुहिम के तहत बालीडीह, जरीडीह समेत अन्य पुलिस स्टेशन में सामग्री उपलब्ध कराया गया है. कोरोना वारियर्स के लिये धन्यवाद पत्र भी तैयार किया जा रहा है.

सोशल डिस्टिंक्शन के लिये खास निर्देश : ग्राहक, बैंक कर्मी व थाना को जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने के अलावा बैंक सोशल डिस्टेंशिंग का भी पालन हर हाल में कर रहा है. बैंक कर्मी व ग्राहक के बीच में दूरी बनाये रखने के लिए ब्रांच में डिस्क के सामने अतिरिक्त कुर्सी लगा दी गयी है. परिसर में भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए शाखा के बाहर रेखा चिह्नित कर ग्राहक को दूरी बनाये रखने की सलाह दी जा रही है. बाकायदा इस कार्य के लिए शाखा में तैनात सुरक्षाकर्मी को विशेष निर्देश भी दिया गया है. इसके अलावा ग्राहक को परिसर में के पहले सेनेटाइज भी किया जा रहा है. बोकारो आरबीओ के रिजनल मैनेजर शिशिर कुमार ने गुरुवार को बताया : कोरोना से जारी जंग में बैंक अपनी तय भूमिका निभा रहा है. जरूरी एहतियात के साथ दायित्व निर्वहण करने के साथ लोगों को जागरूक भी कर रहा है. सेवा दे रहे पुलिस को सेनेटाइजर व मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं एसबीआइ ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष शिवशेखर प्रसाद ने रिजनल कार्यालय की ओर से अधिकारी व कर्मी की सुरक्षा के लिए किए गये उपाय की सराहना की है. ऐसे कार्य के लिए एसोसिएशन की ओर से हर सहयोग देने की बात कही है.

Next Article

Exit mobile version