बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

पेटरवार : पेटरवार के विभिन्न बैंकों में बुधवार को ग्रामीण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आयी राशि निकासी के लिए भीड उमड़ पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया गया. बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक व झारखंड ग्रामीण बैंकों में ग्रामीणों का हुजूम लगा रहा. पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार, बैंक कर्मी […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2020 4:58 AM

पेटरवार : पेटरवार के विभिन्न बैंकों में बुधवार को ग्रामीण प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत आयी राशि निकासी के लिए भीड उमड़ पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किया गया. बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक व झारखंड ग्रामीण बैंकों में ग्रामीणों का हुजूम लगा रहा. पेटरवार थाना प्रभारी विपिन कुमार, बैंक कर्मी व सशस्त्र बल के जवानों ने सामाजिक दूरी बना कर रहने की सलाह देते हुए आगे बढ़ने को कहा, लेकिन ग्रामीण किसी की बातों को नहीं सुन रहे थे. इसके कारण बैंक कर्मियों व प्रशासन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version