बोकारो : देशव्यापी लॉकडाउन आदेश का उल्लंघन कर सड़कों पर घूम रहे 124 वाहन चालकों से मंगलवार को जुर्माना के तौर पर एक लाख आठ हजार रुपये की वसुली की गयी. वाहन जांच का यह अभियान जिला परिवहन पदाधिकारी व ट्रैफिक डीएसपी की अगुवाई में शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर चला. जांच अभियान शहर के गरगा पुल चास, हवाई अड्डा चौक, राम मंदिर चौराहा, पत्थरकट्टा चौक, सिटी सेंटर व नया मोड़ में चला. इस अभियान में मोटर यान निरीक्षक मुकेश कुमार महतो भी शामिल थे. जुर्माना की वसूली बाइक व कार चालकों से की गयी है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले दस वाहन चालक पर एफआइआर : इस संबंध में डीटीओ संतोष गर्ग ने बताया कि वाहन जांच में पकड़े जाने पर सभी वाहन चालक दवा व राशन का समान लाने का बहाना बनाते है.
इसी तरह के लोगों के कारण शहर में लॉकडाउन आदेश का पालन कराने में प्रशासन को परेशानी हो रही है. जिस वाहन चालक के पास दवा की पर्ची व राशन लेकर जाने का प्रमाण था. उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. वाहन चालकों से हेलमेट नहीं पहनने, ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने, कार में सीट बेल्ट नहीं बांधने, बाइक में तीन सवारी बैठाने आदि मामले में जुर्माना किया गया है. पान मसाला खाकर सड़क पर थूकने के मामले में भी एक कार चालक से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. कई वाहन चालक ऐसे हैं, जो वाहन जांच के दौरान पुलिस व प्रशासन को चकमा देकर भागने में सफल हो गये. कुछ वाहन चालक जांच के दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारी से दुर्व्यवहार भी किया. इस तरह के 10 वाहन चालकों के खिलाफ बीएस सिटी व सेक्टर चार थाना में लॉकडाउन कानून का उल्लंघन करने व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया जायेगा. इनमें छह वाहनों को दौड़ाकर पकड़ लिया गया है. घटना की प्राथमिकी मोटर यान निरीक्षक मुकेश कुमार महतो के आवेदन पर बीएस सिटी व सेक्टर चार थाना में दर्ज की जायेगी.