18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वॉलीबॉल में बोकारो की टीम ने धनबाद को 2-1 से हराया

सेक्टर -12 बोकारो पुलिस केंद्र में तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

बोकारो. सेक्टर -12 बोकारो पुलिस केंद्र में तीन दिवसीय 19वीं कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि कोयला क्षेत्र बोकारो पुलिस उप महानिरीक्षक सुरेंद्र झा, एसएसपी धनबाद एचपी जनार्दन, बोकारो पुलिस अधीक्षक सह संगठन सचिव पूज्य प्रकाश, बोकारो पुलिस केंद्र के सार्जेंट मेजर प्रणव कुमार, सीआइएसफ बोकारो कमांडेट रवींद्र कुमार ने किया. स्पर्धा में धनबाद और बोकारो जिला पुलिस बल के प्रतिभागी शामिल हुए. उद्घाटन वॉलीबॉल मैच धनबाद व बोकारो के बीच खेला गया, जिसमें बोकारो ने 2-1 से जीत हासिल की.

खेलकूद विभाग का अभिन्न हिस्सा : झा

मुख्य अतिथि श्री झा ने कहा कि खेलकूद विभाग का अभिन्न हिस्सा है, खेल में हिस्सा लेने से सभी प्रतिभागी चुस्त-दुरुस्त रहते हैं. कहा कि तनाव भरे नौकरी जीवन में प्रतियोगिता के समय सभी खुशनुमा माहौल में खेल का प्रदर्शन करते हैं जो हमारे जीवन के लिए भी जरूरी है. बोकारो पुलिस अधीक्षक के संगठन सचिव पूज्य प्रकाश ने कहा कि खेलकूद के बाद शरीर में ऊर्जा भर जाती है. पुलिस के जवान सभी तनाव मुक्त हो जाते हैं.

उद्घाटन के मौके पर जैप 10 रांची की महिला पुलिस जवानों ने अतिथियों का स्वागत बैंड धुन बजाकर और बोकारो व धनबाद के पुलिस जवानों ने मार्च पास्ट से किया. टीम कैप्टन ने शपथ दिलायी. सभी ने शपथ ली कि नियमों का पालन करते हुए प्रतियोगिता में सच्ची भावना से भाग लेंगे और अपनी संस्था के यश और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे. मौके पर बोकारो पुलिस मेंस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, रूपेश कुमार, जसवंत कुमार, राजेंद्र कुमार आदि पुलिस के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें