BOKARO NEWS : मंत्री और विधायक ने किया योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास

BOKARO NEWS : बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में मंत्री और विधायकों ने कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 11:01 PM
an image

नावाडीह. नावाडीह के साप्ताहिक ग्रामीण हाट में लाखों की राशि से निर्मित बाजार शेड का उद्घाटन महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री बेबी देवी, नावाडीह प्रखंड प्रमुख पुनम देवी, समाजसेवी जयनारायण महतो, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार, आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के सचिव बासुदेव शर्मा, आदि ने किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि अब किसानों को खुले आकाश के नीचे बैठ कर सब्जी नहीं बेचना पड़ेगा. धूप और बरसात में आसानी होगी. इस हाट को मॉडल हाट के रूप में विकसित किया जायेगा. यहां किसान सालो भर सब्जी बेचेंगे. साथ ही यहां की सब्जी दूसरे राज्य की मंडियों में भी भेजी जायेगी. प्रमुख ने कहा कि नाबार्ड द्वारा शेड बनाये जाने से किसानों लाभ मिलेगा. श्री शर्मा ने कहा कि संस्था किसानों को आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास करता है. समय-समय पर प्रशिक्षण देकर महिला किसानों को स्वरोजगार से जोड़ा जा रहा है. इससे पूर्व मंत्री ने शेड में सोलर लाइट, शौचालय, पेयजल, स्टोर रूम सह कार्यालय आदि का निरीक्षण किया. मौके पर जिप सदस्य फुलमती देवी, पूर्व पंसस किरण देवी, मुखिया दिलीप कुमार, भुनेश्वर महतो, उदय साव, अजय कुमार, अरुण कुमार, बबलूकानू, गणेश कानू, भोला महतो, मुकेश सिंह, प्रदीप महतो, गुड्डू महतो, चंद्रशेखर महतो, मदन महतो, बाबूलाल नायक, दशरथ कुमार आदि मौजूद थे.

दुगदा.

बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने रविवार को दुगदा कोल वाशरी के फुटबाल ग्राउंड में दर्शक दिर्घा, चहारदीवारी, चेंजिंग रूम और दुगदा बस्ती में कमल गोडिया तालाब की जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास किया. मौके पर जिप सदस्य संतोष कुमार पांडेय, कांग्रेस के चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु दयाल सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष रूपलाल गोप, कांग्रेस नेता संतन सिंह, मंटू महथा, पूर्व मुखिया करली देवी, उप मुखिया वीरेंद्र गोप, रजनीश दास, रंजीत केवट, बिमलेश सिंह, प्रेमचंद रविदास, सुधीर केवट आदि उपस्थित थे.

गोमिया.

स्वांग दक्षिणी पंचायत के भुइयां टोली में डीएमएफटी मद से महावीर स्थान मेन रोड से कोनार नदी छठ घाट तक बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास विधायक डाॅ लंबोदर महतो ने रविवार की शाम को किया. मौके पर विधायक ने कहा कि गोमिया विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में विकास के मामले में इतिहास रचा गया है. लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, मुखिया तारामणि देवी, विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार, बिनोद कुमार पासवान, शिव शंकर दुबे, पंकज पांडेय, मो मिनहाज, बुद्धेश्वर प्रजापति, सुशील महतो, मल्लू यादव, राजरंजन, संतोष, अष्टमी, कुंदन, राजू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version