झारखंड : अनिल गोयल समेत धनबाद के बड़े कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी के छापे
झारखंड और छत्तीसगढ़ के करीब 40 ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. जिनके यहां आईटी की टीम तलाशी ले रही है, उनमें अनिल गोयल समेत धनबाद के कई बड़े कोयला कारोबारियों के नाम शामिल हैं.
धनबाद, नीरज : झारखंड और छत्तीसगढ़ के करीब 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है. झारखंड में जिनके यहां छेपामारी चल रही है, उनमें दीपक पोद्दार, अनिल गोयल, सुशील अग्रवाल, नीतिन अग्रवाल और साबिर आलम के नाम शामिल हैं. ये सभी धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी हैं. जानकारी के मुताबिक, कोयला कारोबारी अनिल गोयल के दामाद रायपुर में रहते हैं. उनके यहां भी ईआईटी की टीम ने रेड की है. इन सभी लोगों पर टैक्स चोरी का आरोप है.
अहले सुबह ही पहुंची टीम, दूधवाले से भी की पूछताछबुधवार की अहले सुबह आयकर विभाग की टीम धनबाद के कोयला कारोबारी अनिल गोयल, होटल व कोयला कारोबारी दीपक पोद्दार, कोयला कारोबारी राणा जनार्दन सिंह सहित कई स्थानों पर रेड करने पहुंची. इस कार्रवाई में पटना और रांची की आयकर विभाग काम कर रही है. कड़ाके के ठंड में आईटी विभाग की टीम धनबाद में छापामारी करने पहुंची. जिन कोल कारोबारियों के कार्यालय में टीम गयी. वहां पर उसके स्टॉफ के अलावा कोई नहीं मिला. अनिल गोयल के कार्यालय में सुबह सुबह दूध पहुंचाने आये ग्वाला से भी आईटी विभाग की टीम पूछताछ करती दिखी है.
आईटी विभाग की टीम अलग अलग टीम बनाकर एक दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामारी चल रही है. इसमें पुराना बाजार टिकिया पाड़ा में रहने वाले कोल कारोबारी अनिल गोयल के आवास, कार्यालय, उसके भाई के होटल के अलावा कई स्थानों पर आईटी की छापामारी चल रही है. जबकि दीपक पोद्दार के जोड़ाफाटक स्थित घर, गोविंदपुर स्थित वेडलॉक होटल, उसके गोदाम, फैक्ट्री में छापामारी चल रही है. जनार्दन सिंह के शास्त्री नगर स्थित घर पर छापामारी चल रही है. इस संबंध में आइटी विभाग के कोई भी अधिकारी और कर्मचारी जानकारी देने से कतरा रहे हैं.
अंदर आने की अनुमति नहीं, बाहर जाने की भी मनाहीछापेमारी करने आई आयकर विभाग की टीम के साथ सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) भी मौजूद है. रेड के दौरान किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. वहीं किसी को बाहर जाने की भी मनाही है. लगातार सभी स्थानों पर जांच जारी है.
बोकारो के बसुधा उद्योग में भी आईटी की टीमइधर बोकारो में भी इनकम टैक्स की टीम पहुंची है. बोकारो औधोगिक क्षेत्र फेज वन पर स्थित बसुधा उद्योग में इनकम टैक्स की टीम बुधवार अहले सुबह करीब 4 बजे पहुंची. कोयला का काम करने वाली इस कंपनी में आईटी विभाग के अधिकारी स्टॉक कोयला और इससे संबंधित दस्तावेजों की जांच करने में जुटे हैं. मिली जानकारी अनुसार आईटी विभाग द्वारा यहां सर्वे का काम किया जा रहा है.
एक दिन पहले ही हुई इजहार अंसारी की गिरफ्तारीबता दें कि एक दिन पहले यानी 16 जनवरी को ही कोयला व्यापारी इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज की हेराफेरी के आरोप में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है. 16 जनवरी की सुबह ईडी ने उनके हजारीबाग और रामगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. ईडी ने सुबह करीब 7:00 बजे हजारीबाग स्थित इजहार के आवास और रामगढ़ के फैक्टरी पर छापा मारा. उसके बाद उसे हिरासत में ले लिया. इससे पहले ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था. समन भेजे जाने के बाद भी वे हाजिर नहीं हुए. जिसके बाद ईडी ने यह कार्रवाई की. ईडी की टीम इजहार को रांची ले आयी. यहां पूछताछ के बाद रात आठ बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
Also Read: झारखंड में फिर ईडी की छापेमारी, कोयला कारोबारी इजहार अंसारी के ठिकानों पर दूसरी बार रेड Also Read: 70 करोड़ के कोल लिंकेज की हेराफेरी का आरोपी इजहार अंसारी गिरफ्तार, आज पेश किया जाएगा PMLA कोर्ट में