बोकारो में हृदय संबंधी आपातकालीन स्थितियों में वृद्धि : डॉ कोमल

रोटरी क्लब चास की ओर से सीपीआर पर जागरूकता के लिए अभियान, सेक्टर एक स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:28 PM

बोकारो. रोटरी क्लब चास की ओर से सीपीआर पर जागरूकता अभियान के तहत सेक्टर एक स्थित श्रीराम मंदिर परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षक डॉ कोमल ने कहा कि सीपीआर एक ऐसी तकनीक है, जिसका उपयोग बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचने से पहले जीवित रखने के लिए हृदय की मांसपेशियों पर दबाव डालने के लिए किया जाता है. बोकारो में हृदय संबंधी आपातकालीन स्थितियों में वृद्धि देखी जा रही है. हृदय रोगों के लिए अटैक के पहले घंटे में ही कार्रवाई की आवश्यकता होती है. हृदय संबंधी परेशानियों में हर मिनट महत्वपूर्ण : डॉ पुष्पा डॉ पुष्पा ने कहा कि हृदय संबंधी परेशानियों में हर मिनट महत्वपूर्ण होता है. सीपीआर प्रशिक्षित लोगों का नेटवर्क बनाना बेहद आवश्यक है. संस्था की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि दिल के दौरे के दौरान मदद करने के लिए ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए रोटरी क्लब चास की ओर से यह अभियान शुरू किया गया है. क्लब चास की सचिव डिंपल कौर ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व के तहत संस्था सीपीआर प्रशिक्षण कार्यक्रम आगे भी करती रहेगी और लोगों को जागरूक करेगी. डिंपल ने कहा : आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम से लगभग 60 लोग लाभान्वित हुए. कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद चोपड़ा, कुमार अमरदीप, माधुरी सिंह, मुन्ना सिंह, संजय रस्तोगी, संजय बैद, विपिन अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version