Bokaro News:कृषक उत्पादक समिति से जुड़ कर बढ़ाएं आय

Bokaro News:चंद्रपुरा प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति की बैठक हुई. इस दौरान किसानों की आय बढ़ाने पर जोर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:07 AM

Bokaro News:चंद्रपुरा प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति की बैठक गुरुवार को बीडीओ ईश्वर दयाल महतो की उपस्थिति में हुई. इस दौरान समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. बीडीओ श्री महतो ने कहा कि चंद्रपुरा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में खेती होती है. कृषि क्षेत्र में किसानों के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है. किसान सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं. कृषक उत्पादक सहकारी समिति से जुड़ कर किसानों को अपनी आय बढ़ाने की दिशा में काम करना चाहिए.

संस्था से जुड़ कर योजनाओं का लाभ लें

प्रमुख चांदनी परवीन ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हित व उनकी आय बढ़ाने के लिए काम कर रही है. इस संस्था से जुड़कर किसान योजनाओं का लाभ उठायें और अपनी आय बढ़ायें. समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी व कृषि विशेषज्ञ अनिल कुमार महतो ने सहकारिता विभाग व चंद्रपुरा प्रखंड कृषक उत्पादक सहकारी समिति के उद्देश्यों की जानकारी दी. अध्यक्ष विनोद पी सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार वर्मा ने सभी का स्वागत किया. मौके पर उप प्रमुख रिंकी कमारी, पंसस धीरन ठाकुर, मो सनाउल्लाह, संजय बरनवाल, विनोद कुमार सहित कई किसान व लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version