बोकारो थर्मल पावर प्लांट का अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन शुरू, नाइट शिफ्ट के वर्कर्स को भी नहीं आने दिया बाहर

रविवार रात 12 बजे से ही बोकारो थर्मल पावर प्लांट का गेट जाम जाम कर दिया गया है. गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में यह अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन शुरू किया गया है.

By Jaya Bharti | November 27, 2023 9:44 AM

बोकारो थर्मल, संजय मिश्रा : गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में विस्थापितों की मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर डीवीसी बोकारो थर्मल के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट का मेन गेट आंदोलनकारियों ने रविवार रात बारह बजे से ही जाम कर दिया है. सोमवार को गेट जाम कर विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम की घोषणा पहले से ही कर दी गई थी. रविवार रात 12 बजे से ही गेट जाम को लेकर सैकड़ों लोग सांसद प्रतिनिधि जितेंद्र यादव, अमृत लाल मुंडा, बेरमो प्रखंडध्यक्ष मंजूर आलम, ऊपरघाट के पूर्व जिप सदस्य टिकैत महतो, नरेश प्रजापति, बालेश्वर यादव आदि के साथ डटे हुए हैं. जाम के कारण पावर प्लांट के लिए रविवार की रात एक बजे कोयला लेकर आए एक रैक को आंदोलनकारियों ने सुबह पांच बजे तक खड़ा रखकर वापस कर दिया. आंदोलनकारियों ने सुबह की पाली में किसी भी कामगार को प्लांट ड्यूटी पर जाने नहीं दिया. रात की पाली समाप्त कर प्लांट से सोमवार की सुबह निकलने वाले कामगारों को भी निकलने नहीं दिया गया, इसे लेकर दुर्व्यवहार की बात भी सामने आ रही है.

प्रबंधन भी आंदोलन से निबटने के लिए तैयार

हालांकि, आंदोलन से निबटने के लिए डीवीसी प्रबंधन ने भी व्यापक व्यवस्था कर रखी है. बोकारो थर्मल के प्रबंधन ने दो शिफ्ट के कामगारों एवं इंजीनियरों सहित अन्य सामग्री रविवार को ही प्लांट में प्रवेश करवा लिया है. डीवीसी के पावर प्लांट में महज चार दिनों का कोयला स्टॉक है.

Also Read: झारखंड: मुरी रेल रोको आंदोलन के छह कुड़मी आंदोलनकारियों को मिली बेल, ST का दर्जा देने की कर रहे हैं मांग

Next Article

Exit mobile version