पांच चरणों के चुनाव में इंडी गठबंधन 272 सीट पार, दो चरणों में मिलेगा बोनस : पवन खेड़ा
महंगाई से त्रस्त होकर मोदी सरकार व भाजपा के खिलाफ मुखर हो रही जनता
बोकारो. अब तक पांच चरण का चुनाव हो चुका है. इंडी गठबंधन 272 सीट पार कर चुका है. आनेवाले दो चरणों में जो सीटें मिलेंगी. वह गठबंधन के लिए बोनस होगा. बोकारो स्टील प्लांट में स्थायी नौकरी के बदले अस्थायी मजदूरों से काम कराया जा रहा है. विवाद की राजनीति करती है भाजपा. ये बातें गुरुवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा ने बोकारो में प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कही.
श्री खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के मेनिफेस्टो में ना हिंदू-मुसलमान शब्द है ना धर्म के आधार पर आरक्षण का शब्द है. ना मंगलसूत्र है. भाजपा में जो जाता है. वह बिना आधार की बातें बोलने लगता है. हमारी सरकारी बनी तो हम इसके लिए एक जांच कमेटी बनायेंगे कि आखिर इसके पीछे कारण क्या है. कहा कि वोटर आक्रोशित है. इस कारण भाजपा को भय व चिंता सता रही है.देश में हर एक घंटा में किसान से लेकर नौजवान तक कर रहा है आत्महत्या
श्री खेड़ा ने कहा कि 10 सालों में अपने शासन के दौरान नरेंद्र मोदी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, जिसे वह आम जनता के सामने लाकर अपने समर्थन में वोट मांग सके. बताया कि देश की जनता महंगाई से त्रस्त होकर मोदी सरकार व भाजपा के खिलाफ मुखर हो रही है. वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरा देश जवाब देने को तैयार है. देश में हर एक घंटा में किसान से लेकर नौजवान तक आत्महत्या कर रहा है.कांग्रेस को 300 से ज्यादा सीटें मिलेगी
श्री खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. पुरी लोकसभा सीट से उनके प्रत्याशी संबित पात्रा ने जगन्नाथ महाप्रभु के बारे में बयान दिया कि जगन्नाथ महाप्रभु भी मोदी के भक्त है. यदि आज कांग्रेस का कोई नेता इस तरह का बयान दिया होता, तो उसे पार्टी से निकाल बाहर कर दिया गया होता. हम आशा करते हैं कि नरेंद्र मोदी विश्व के सभी जगन्नाथ भक्तों से माफी मांगें व संबित पात्रा को पार्टी से निकालकर बाहर करें.
पीएम के सामने झुकने से किया इंकार तो हेमंत को जेल
श्री खेड़ा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा आदिवासियों को जल, जंगल व जमीन से दूर कर जंगलों को अपने मित्रों के हवाले करने की योजना बनायी गयी है. इससे आदिवासियों में स्वाभाविक गुस्सा है. आज हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया है, क्योंकि उन्होंने पीएम के सामने झुकने से इंकार कर दिया है. पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की, बोकारो जिलाध्यक्ष उमेश गुप्ता, जवाहरलाल महथा, प्रमोद सिंह, रासनारायण सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है