इंडिया गठबंधन की सभा करगली में 15 को
इंडिया गठबंधन की सभा करगली में 15 को
गांधीनगर. इंडिया गठबंधन में शामिल दलों की संयुक्त बैठक शनिवार को शफीक खान स्मृति भवन संडे बाजार में हुई. अध्यक्षता कांग्रेस नेता श्यामल कुमार सरकार व संचालन राकोमयू नेता सुबोध सिंह पवार ने किया. वक्ताओं ने गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो को जीत दिलाने की अपील की. 15 मई को गठबंधन दलों की संयुक्त सभा करगली मैदान में करने का निर्णय लिया गया. चुनाव अभियान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. इसमें संयोजक झामुमो के अनिल अग्रवाल और सह संयोजक कांग्रेस के श्यामल कुमार सरकार, सुबोध सिंह पवार के अलावा भाकपा के सुजीत घोष, बीके सिंह, माले के बालेश्वर गोप, रघुवीर राय, कांग्रेस के बीरेंद्र सिंह, भाकपा के सुजीत घोष, माकपा के प्रदीप विश्वास व मनोज पासवान, राजद के सरफुद्दीन अंसारी, ज्ञानेश्वर यादव बनाये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है