21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ललपनिया में इंडिया गठबंधन की बैठक

ललपनिया में इंडिया गठबंधन की बैठक

महुआटांड़. ललपनिया के बैंक मोड़ स्थित तेनुघाट विद्युत मजदूर यूनियन के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. गिरिडीह सीट के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठे वायदों से जनता ऊब चुकी है. लोकतंत्र और संविधान पर खतरा है. पूंजीपतियों की मौज है. आम लोग परेशान हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित देश में कई विपक्षी नेताओं को गलत आरोपों में फंसा कर जेल भेजा गया है. इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का यह सही वक्त है और गिरिडीह से भी इसमें भागीदारी हो. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई और बेरोजगारी को रोकने में असफल साबित हुई है. लोगों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा है.झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, सचिव जयनारायण महतो, राजद नेता अरुण यादव, सीपीएम नेता रामचंद्र ठाकुर, श्यामसुंदर महतो, कांग्रेस नेता ऐनुल होदा, रामकिशुन रविदास, प्रदीप कुमार विश्वास आदि ने भी संबोधित किया और इस सरकार की नीतियों की आलोचना की. बैठक की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी व संचालन सचिव बंटी उरांव ने किया. मौके पर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, गोमिया विस प्रभारी मुर्शीद आलम, सीपीएम के राकेश कुमार, सीपीआइ के समीर कुमार हलदार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मनोहर मुर्मू, गिरिधारी महतो, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मुर्मू, सह सचिव मितन सोरेन, बबलू हेंब्रम, रामवृक्ष मुर्मू, संतोष कुमार साव, मदन महतो, अमित पासवान, शंभू यादव, श्यामदेव सोरेन, अभय सिन्हा, बबूली सोरेन, दुलारचंद नायक आदि थे.

पूर्व विधायक ने किया जनसंपर्क :

ललपनिया. झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने धवैया पंचायत क्षेत्र में मथुरा प्रसाद महतो के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों से जीत दिलाने की अपील की. मौके पर मुखिया तेजलाल महतो सहित कई थे.

साड़म में भाकपा माले की बैठक

: भाकपा माले गोमिया प्रखंड कमेटी की बैठक साड़म स्थित पार्टी कार्यालय में शोभा देवी की अध्यक्षता में हुई. भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान के निधन पर शोक जताया गया और श्रद्धांजलि दी गयी. प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव, उमेश राम व शोभा देवी ने कहा कि गोमिया प्रखंड में गठबंधन धर्म एवं नीति का पालन नहीं किया जा रहा है. कुछ बैठकें हुईं हैं, जिसमें हमारी पार्टी इकाई को किसी प्रकार की सूचना व जानकारी नहीं दी जा रही है. बैठक में धीरज पासवान, देवेंद्र राम, परिमल कुमार दे, सामूदास मुंडा, मैमून खातून, मनोवर राय, अब्दुल सतार, रूबी खातून, आशा देवी, तारा देवी, चोवालाल प्रजापति सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel