गोमिया के विकास में है इंडियन एक्सप्लोसिव लिमिटेड का अहम योगदान, जानें इसके बारे में

Jharkhand Foundation Day: बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया में देश का पहला इंडियन एक्सप्लोसिव लिमिटेड बहुराष्ट्रीय कंपनी विगत 64 वर्षों से विभिन्न प्रकार के एक्सप्लोसिव का उत्पादन कर देश के विकास में जुड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2022 3:34 PM
an image

Jharkhand Foundation Day: झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत गोमिया में देश का पहला इंडियन एक्सप्लोसिव लिमिटेड बहुराष्ट्रीय कंपनी विगत 64 वर्षों से विभिन्न प्रकार के एक्सप्लोसिव का उत्पादन कर देश के विकास में योगदान दे रहा है. इस कंपनी के संचालन से गोमिया में आर्थिक शैक्षणिक, सामाजिक, स्वास्थ्य के मामलों में तेजी से सुधार हुआ है. लेकिन, आज भी बहुत से लोगों को इस फैक्ट्री के सफर के बारे में नहीं मालूम.

इंडियन एक्सप्लोसिव लिमिटेड की स्थापना 5 नवंबर 1958 को हुई थी. इसका उद्घाटन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद ने किया था. इस मौके पर उन्होंने एक्सप्लोसिव के मामले में देश के विकास में भागीदारी निभाने की बात कही. आज यह प्रतिष्ठान 64 वर्षों का सफर करते हुए विषम परिस्थियों में भी प्रतियोगिता के दौर में श्रेष्ठता कायम रखी है. यह कंपनी देश में टाटा स्टील, बेदांता, सीसीएल जैसी नामी-गिरामी कंपनियों में एक्सप्लोसिव सप्लाई कर रहा है. इसके अलावा ये विश्व के कई देशों को भी सप्लाई करता है.

Also Read: बोकारो के कंडेर में हाथियों ने शकरकंद समेत कई सब्जियों को रौंदा, किसानों को लाखों का नुकसान
संस्थान के गार्ड को राष्ट्रपति ने किया था पुरस्कृत

संस्थान के उदघाटन के लिए जब राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद गोमिया पहुंचे और प्रतिष्ठान के मुख्य गेट से प्रवेश करने लगे, तो गेट में तैनात एक नेपाली गार्ड ने उन्हें सैलूट करते हुए अंदर जाने से रोक दिया और अंदर जाने के लिए गेट की पास मांग की. तब साथ में चल रहे अधिकारी अवाक रह गये. गार्ड को अपने कर्तव्य का पालन करता देख श्री प्रसाद बेहद खुश हुए. उन्होंने गार्ड को पुरस्कृत किया.

ऑस्ट्रेलिया की ओरिका कपंनी करती है संचालन

वर्तमान में कमर्शियल एक्सप्लोसिव्स में इनिशिएटिंग एक्सप्लोसिव्स, पैकेज एक्सप्लोसिव्स, बल्क एक्सप्लोसिव्स तैयार हो रहा है. प्रतिष्ठान में सुरक्षा के साथ गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जा रहा है. इसकी बड़ी वजह है देश में एक्सप्लोसिव्स उत्पाद में प्रतियोगिता बढ़ गयी है. छोटी-मोटी कंपनियों के द्वारा एक्सप्लोसिव्स तैयार किये जा रहे हैं. ओरिका कंपनी की एक खास बात ये है कि वो अपनी गुणवता से कभी समझौता नहीं करता. और यही वजह है कि विश्व में ओरिका के एक्सप्लोसिव्स बाजार में बहुत प्रसिद्ध है.

सुरक्षा के साथ गुणवत्ता पहली प्राथमिकता- राकेश कुमार

कंपनी के जीएम राकेश कुमार ने कहा कि प्रतिष्ठान में जो भी एक्सप्लोसिव्स तैयार किये जाते हैं, उसमें विशेष रूप से सुरक्षा और गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाता है. उन्होंने प्रतिष्ठान के 64वें स्थापना दिवस पर सभी कर्मचारियों, अधिकारियों समेत तमाम गोमिया वासियों को शुभकामनाएं दी.

रिपोर्ट- नागेश्वर कुमार, गोमिया, बोकारो

Exit mobile version