Bokaro News : पुस्तकालय मैदान–05 में शनिवार को इलेक्शन कार्निवल आयोजित हुआ. इलेक्शन थीम पर नुक्कड़ नाटक, पेटिंग, रंगोली, छऊ नृत्य, परिचर्चा, नृत्य और राॅक बैंड हुआ. कार्निवल में कई स्टॉल लगाये गये थे. सेल्फी स्टैंड पर लोगों ने तस्वीर खिंचवायीं. कार्निवल की आकर्षण रहीं इंडियन आइडल फेम मनीषा कर्मकार. मनीषा ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति व मतदान से संबंधित संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब झुमाया. आशा लता केंद्र से जुड़ी दिव्यांग सुनील कुमार ने लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने को लेकर संगीत प्रस्तुत किया. पेटिंग प्रतियोगिता में आशालता केंद्र की रेखा कुमारी, रामरुद्र प्लस टू विद्यालय की छात्रा सुप्रिया पाल, ग्रीन फिल्ड पब्लिक स्कूल के महिमा मोदक, सिटी काॅलेज की सुमी कुमारी एवं अमित कुमार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. वहीं, मेहंदी प्रतियोगिता में केजीबीवी चास की चांदनी कुमारी, चास शहरी की ज्योति कुमारी, चीरा चास निवासी बेबी परवीन एवं सुहाना परवीन ने बेहतर प्रदर्शन किया. रंगोली प्रतियोगिता में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, केजीवीबी चास, कौशल विभाग आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया. मौके पर डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, डीपीएलआर मेनका, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, डीटीओ वंदना शेजवलकर, डीएसओ शालिनी खलखो, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, स्वीप की नोडल पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता, नोडल पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहयोगी पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, अविनाश कुमार सिंह, प्रीतम कुमार, शुभांकर कुमार, कंचन कुमारी, पौलमी, फिजा खान, राकेश रंजन सिन्हा, परिमल कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है