Loading election data...

Jharkhand News: बोकारो में मालगाड़ी की चपेट में आने से 12 साल के बच्चे की मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो के गोमिया प्रखंड के दनिया स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक सचिन करमाली तिलैया पंचायत के कारीपानी गांव निवासी गणेश करमाली का इकलौता पुत्र था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2022 5:02 AM

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो के गोमिया प्रखंड के दनिया स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक सचिन करमाली तिलैया पंचायत के कारीपानी गांव निवासी गणेश करमाली का इकलौता पुत्र था. पिता तीन दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये थे. रामगढ़ के होप अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है और स्थिति चिंताजनक है. सचिन की मौत से परिवार सदमे में है.

बोकारो के गोमिया प्रखंड के दनिया स्टेशन के पूर्वी केबिन के समीप बुधवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक सचिन करमाली तिलैया पंचायत के कारीपानी गांव निवासी गणेश करमाली का इकलौता पुत्र था. बुधवार की सुबह लगभग छह बजे सचिन घर से खाना लेकर पिता के पास जा रहा था. साथ में दो दोस्त भी थे. अपने गांव के पास रेलवे लाइन से होकर गुजर रहा था. इयर फोन लगाये होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही मालगाड़ी की आवाज नहीं सुन सका और मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर उसकी मौत हो गयी. सचिन के दोनों दोस्त रेल लाइन से कुछ दूरी में थे. उन्होंने घटना की सूचना अपने अभिभावकों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीण पहुंचे और शव गांव ले गये.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के बोकारो के तिलैया में हाथियों का उत्पात, छत्तीसगढ़ की महिला मजदूर को किया जख्मी

सचिन की मौत से परिवार सदमे में है. परिवार में सचिन की मां और एक बहन है. एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. मुखिया चिंता देवी उनसे मिलीं और ढांढस बंधाया. सचिन मध्य विद्यालय दनिया में चौथी कक्षा का छात्र था. घटना की सूचना मिलने पर शोक में स्कूल में छुट्टी दे दी गयी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version