Indian Railways News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 22 व 23 फरवरी को बोकारो होकर नहीं गुजरेगी
पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 22 व 23 फरवरी को बोकारो से होकर नहीं गुजरेगी. इस ट्रेन को पकड़ने के लिए आपको मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा.
बालीडीह (बोकारो) : यात्रीगण कृपया ध्यान दें. हर दिन सुबह-शाम बोकारो रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 22 व 23 फरवरी को बोकारो होकर नहीं गुजरेगी. इसको लेकर रेलवे ने एक नोटिस जारी किया है. रेलवे मार्ग में विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिए जाने के कारण पुरुषोत्तम एक्सप्रेस दोनों दिन पुरुलिया, मुरी, बरकाकाना रेलमार्ग होकर परिचालित होगी.
मुरी से मिलेगी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
आप पुरी या नयी दिल्ली का सफर करनेवाले हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है. रेलवे द्वारा जारी नोटिस के अनुसार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 22 व 23 फरवरी को बोकारो से होकर नहीं गुजरेगी. इसलिए बोकारो रेलवे स्टेशन के वैसे यात्री जो 22 व 23 फरवरी को पुरी या नयी दिल्ली मार्ग जाने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पर यात्रा करना चाहते हैं, उन्हें पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पकड़ने के लिए मुरी रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. बताया जा रहा है कि रेलवे मार्ग में विकास कार्य को लेकर ब्लॉक लिया जाएगा. इस कारण पुरुषोत्तम एक्सप्रेस बदले हुए मार्ग से जाएगी.
Indian Railways News: दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को आरा तक एक्सटेंशन, 20 फरवरी को आरा से कब खुलेगी?
रेलवे के इंक्वायरी काउंटर से ले सकते हैं विशेष जानकारी
बता दें कि पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पुरी से दिल्ली रवानगी के दौरान सुबह करीब 9.45 बजे, जबकि नयी दिल्ली से पुरी आने के दौरान शाम करीब 4.15 बजे बोकारो पहुंचती है. विशेष जानकारी के लिए रेलवे के इंक्वायरी काउंटर पर संपर्क कर सकते हैं.
देवघर : आज से चार ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन, एक को विलंब से चलाने का निर्णय