BOKARO NEWS : सीटीपीएस की तीन नंबर यूनिट का उद्घाटन करने चंद्रपुरा आयी थीं इंदिरा गांधी

BOKARO NEWS : डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट की तीन नंबर यूनिट का उद्घाटन करने पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी सात जुलाई 1968 को आयी थीं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 10:51 PM

बेरमो. डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट की तीन नंबर यूनिट का उद्घाटन करने पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी सात जुलाई 1968 को आयी थीं. हवाई मार्ग से बोकारो आने के बाद स्पेशल सैलून से चंद्रपुरा स्टेशन पहुंचीं तो उनका भव्य स्वागत किया गया था. उन्हें देखने व सुनने के लिए भीड़ उमड़ी थी. स्टेशन से आयोजन स्थल तक जाने के लिए कार की व्यवस्था की गयी थी. मगर लोगों की भीड़ को देखते हुए उन्होंने कार से जाने से मना कर दिया था. इसके बाद खुली जीप मंगायी गयी और उस पर वह सवार होकर लगभग डेढ़ किमी दूर आयोजन स्थल पहुंचीं. लोगों की कतारें किनारे खड़ी थी. डीवीसी गेस्ट हाउस के पास मैदान में कार्यक्रम के लिए स्टेज बनाया गया था. यूनिट के उद्घाटन के बाद उनका भाषण शुरू हुआ तो बारिश होने लगी. हजारों लोगों ने बारिश में भींग कर उनका भाषण सुना था. डीवीसी की ओर से आम लोगों के लिए पंडाल नहीं बनाने पर इंदिरा गांधी ने गुस्से का इजहार भी किया था. मालूम हो कि इस तीन नंबर यूनिट को रिटायर घोषित कर दिया गया है. इसके अलावा इंदिरा गांधी तीन अक्टूबर 1972 को भी बतौर प्रधानमंत्री बोकारो आयी थीं. यहां उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट की एक नंबर यूनिट के अलावा ब्लास्ट फर्नेस का उद्घाटन किया था. साथ ही जनसभा को भी संबोधित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version