बोकारो में दम तोड़ रहीं बुनियादी सुविधाएं, रुका औद्योगिक विकास : रवींद्र
16 जून को बोकारो चेंबर की नयी कार्यकारिणी समिति का होगा गठन
संवाददाता, बोकारो.
बोकारो चेंबर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक रविवार को सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित होटल रॉयल दरबार में हुई. अध्यक्षता करते हुए चेंबर अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने कहा : बोकारो की स्थापना एशिया के सबसे बड़े औद्योगिक नगरी के रूप में की गई थी. दुर्भाग्य से आज बोकारो केवल झारखंड का ही नहीं बल्कि देश का सबसे पिछड़ा हुआ औद्योगिक शहर है. बुनियादी सुविधाएं दम तोड़ रही हैं. औद्योगिक विकास रुका हुआ है, आर्थिक गतिविधियां लगभग थम सी गई है. बोकारो से पलायन घोर चिंता का विषय है. बोकारो के एक-एक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह बोकारो के विकास के लिए अपना योगदान दें.प्लांट ने बोकारो शहर को ही अपना उद्योग बना लिया :
चेंबर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : बीएसएल ने बोकारो शहर को ही अपना उद्योग बना लिया है. यहां रहने वाले लीज होल्ड प्लॉट होल्डर छोटे-छोटे व्यवसायी बोकारो स्टील प्लांट के निशाने पर हैं. बोकारो प्रबंधन बोकारो के व्यवसायियों से करोड़ों रुपए लीज नवीकरण के लिए मांग रहा है. नतीजा लोग बोकारो छोड़कर जा रहे हैं. बोकारो के औद्योगिक विकास में सेल की भूमिका ना के बराबर है. बोकारो के लोग न्यायालय का चक्कर लगा रहे हैं. बोकारो के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. वर्षों से एक घंटा पानी, घंटों तक बिजली की कटौती, चिकित्सा का अभाव, औद्योगिक विकास में शिथिलता चिंता उत्पन्न करने वाली है.सात सदस्यों की समिति का गठन :
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 जून को चेंबर की नयी कार्यकारिणी समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में सात सदस्यों की एक समिति का गठन किया गया. जो नयी प्रबंध समिति के गठन के लिए सभी आवश्यक तैयारी करेगी. इसमें रवींद्र कुमार, जगदीश चौधरी, प्रवीण कुमार, प्रवीण प्रसाद, चंद्र प्रसाद, राजेंद्र विश्वकर्मा, प्रमोद कुमार सिंह को समिति का सदस्य बनाया गया. महामंत्री जगदीश चौधरी व सचिव विनोद कुमार ने कहा : चेंबर समाज के सभी क्षेत्र में अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रवीण कुमार ने कहा : नया बोकारो बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने की जरूरत है. मौके पर जगदीश चौधरी, विनोद सिंह, राम दहन सिंह, ज्ञानेंद्र पांडे, राम रतन प्रसाद, प्रवीण कुमार, मिथिलेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, एमपी अनिल, चंद प्रसाद, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, शैलेंद्र कुमार, शंकर सिंह, प्रमोद सिंह, संजय पांडेय, राजेश कुमार, अभय कुमार, राजेंद्र कुमार, कृष्ण प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है