दुगदा/भंडारीदह/ फुसरो. गिरिडीह सीट के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने पूर्व विधायक स्व शिवा महतो के गांव सिजुआ बस्ती व पतराकुल्ही में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगे. इस दौरान कहा कि दिवंगत बिनोद बिहारी महतो, शिवा महतो, जगरनाथ महतो के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए वोट करें. तानाशाही, महंगाई, बेरोजगारी, विस्थापन, पलायन के सवाल पर अधिक से अधिक वोट करें. मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिला सचिव जय नारायण महतो, जिला उपाध्यक्ष रंजीत हांसदा, मनोज मित्तल, चंद्रपुरा प्रखंड अध्यक्ष सुभाष चंद्र महतो, सचिव बालमुकुंद महतो, दिवंगत पूर्व विधायक शिवा महतो के पुत्र कार्तिक महतो आदि थे. तुरियो मोड़ में हुई सभा में उन्होंने कहा कि भााजपा व उसके सहयोगी ने झारखंड में कई वर्षों तक शासन किया, लेकिन जनता को हक नहीं मिला. जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी, तब से इसे अस्थिर करने की कोशिश होती रही. मथुरा प्रसाद महतो ने फुसरो नप क्षेत्र में भी सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे. उन्होंने कहा कि सोच समझ कर अपने मत का उपयोग करें. क्षेत्र में बंद पड़े इंडस्ट्रीज को खुलवाने का प्रयास किया जायेगा. सीपीएम की बैठक : गांधीनगर. सीपीएम बेरमो लोकल कमेटी की जीबी बैठक संडे बाजार छोटा क्वार्टर स्थित यूनियन कार्यालय में हुई. अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह दिनकर ने की. सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामचंद्र ठाकुर ने कहा कि इस चुनाव में एनडीए को पराजित करना लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक है. आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है