19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का कमर तोड‍़ी, कांग्रेस ने कहा- PM मोदी की कथनी व करनी में बहुत अंतर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रणव झा ने कहा कि बीते आठ साल में बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कथनी व करनी में बहुत अंतर है. वहीं, 23 अगस्त तक जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती महंगाई के खिलाफ संवाद स्थापित किया जायेगा

Bokaro news: पीएम नरेंद्र मोदी की कथनी व करनी में बहुत फर्क है. केंद्र की सत्ता में काबिज होने से पहले नरेंद्र मोदी ने नौकरी-रोजगार को लेकर सपना दिखाया था. बहुत हुई महंगाई की मार का नारा लगाया जाता था, लेकिन बीते आठ साल के शासनकाल में महंगाई व बेरोजगारी ने रिकॉर्ड कायम किया है. ये बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रणव झा ने कही. वे बुधवार को सेक्टर 04 स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस से बात कर रहे थे. कहा कि केंद्र सरकार की विफल आर्थिक नीतियों के कारण देश में महंगाई बढ़ रही है.

जीएसटी लगाने से बढ़ी महंगाई

पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस से लेकर अनाज, दाल, तेल जैसी जरूरी चीजों की कीमत आये दिन बढ़ रही है. आटा, चावल, दही, पनीर, शहद जैसे रोजमर्रा की चीजों पर जीएसटी लगाने से महंगाई बढ़ी है. इस सरकार ने पेंसिल से लेकर हॉस्पिटल बेड व शमशान घाट के निर्माण पर भी जीएसटी लगा दी है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है, लेकिन मोदी सरकार को जनता की चिंता नहीं है.

Also Read: झारखंड में Horticulture को मिलेगा बढ़ावा, कृषि मंत्री बोले- ग्रामीण हाट बाजार को ऑर्गनाइज करने की जरूरत

बढ़ती महंगाई के खिलाफ संवाद स्थापित

जिलाध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 23 अगस्त तक जिला के सभी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती महंगाई के खिलाफ संवाद स्थापित किया जायेगा. चौक-चौराहा, गांव-कस्बा में कांग्रेसी कार्यकर्ता महंगाई पर चर्चा करेंगे. भाजपा की गलत नीतियों का पर्दाफाश करेंगे. मौके पर मनोज कुमार, सुशील कुमार झा, देवाशीष मंडल, उमेश प्रसाद गुप्ता, प्रमोद सिंह, साधुशरण गोप, अजंता सामद, निजाम अंसारी, जमील अख्तर, आशा देवी, नारायण सिंह चौधरी, प्रिया ओझा, देवेंद्रनाथ चौबे, कमरुल हसन, नागेंद्र चौधरी, मुख्तार अंसारी, हसनुल्लाह अंसारी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें