14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : खतियान, खेसरा पंजी, रजिस्टर टू, दाखिल-खारिज के बारे में दी जानकारी

Bokaro News : बोकारो समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ. बतौर प्रशिक्षक सह विशेषज्ञ भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारी उदय प्रताप व राम कुमार सिन्हा ने जानकारी दी.

बोकारो. समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त विजया जाधव की अध्यक्षता में राजस्व से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ. कार्यशाला में बतौर प्रशिक्षक सह विशेषज्ञ भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त पदाधिकारी उदय प्रताप व राम कुमार सिन्हा ने जानकारी दी. उन्होंने राजस्व से संबंधित कार्य-दायित्व, दस्तावेजों के कुशल संधारण से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने राजस्व की छोटी इकाई राजस्व उप निरीक्षक -निरीक्षक-अंचलाधिकारी-डीसीएलआर-एसी आदि के कार्य अधिकार से अवगत करवाया. खतियान, खेसरा पंजी, रजिस्टर टू, रेवन्यू मैप, विलेज इंडेक्स रजिस्टर, करेक्शन स्लिप, गार्ड फाइल, दाखिल-खारिज, भू-मापी-सीमांकन आदि के संबंध में विस्तार से बताया.

दिये कई निर्देश

इससे पहले कार्यशाला की शुरुआत उपायुक्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर की. डीसी विजया जाधव ने कहा : कार्यशाला में आये प्रशिक्षक राजस्व संबंधित मामलों के विशेषज्ञ हैं. राजस्व संबंधित कोई भी मन में प्रश्न या जिज्ञासा हो तो, उसका समाधान प्राप्त कर लें. किसी प्रावधान को समझने में कठिनाई आ रही है, तो उसे भी स्पष्ट कर लें. कार्यशाला में बतायी गयी बातों को ध्यान से सुनें और दैनिक कार्यों के निष्पादन में इस्तेमाल करें.

द्वय विशेषज्ञों ने राजस्व से संबंधित विभिन्न प्रावधान व सरकार द्वारा उनमें समय-समय पर किए गए संशोधन के संबंध में जानकारी दी. सेवा काल के दौरान कई अहम मामलों की निष्पादन प्रक्रिया की भी उदाहरण देकर जानकारी दी. मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसरी, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा वंदना शेजवलकर, एसडीओ चास प्रांजल ढ़ंडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, डीसीएलआर चास प्रभाष दत्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत सभी अंचलाधिकारी, अंचल निरीक्षक व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें