25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमिनार में टीडीएस, टीसीएस के नये प्रावधानों की दी जानकारी

नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय स्वांग में हुआ आयोजन

गोमिया.

आयकर विभाग टीडीएस वार्ड बोकारो द्वारा स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय के सभागार में शुक्रवार को टीडीएस/टीसीएस पर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में टीडीएस वार्ड बोकारो के आयकर अधिकारी कमलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गलत जानकारी देने के कारण किसी व्यक्ति या फर्म का काटा गया टीडीएस उनके फॉर्म 26 एएस में परिलक्षित नहीं होता है, जिससे उन्हें अपना आयकर विवरण दाखिल करने में परेशानी होती है. सेमिनार में टीडीएस/टीसीएस के नये प्रावधानों के अतिरिक्त कर कटौती नहीं करने एवं जमा नहीं करने पर पेनाल्टी और अभियोजन के प्रावधानों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. फार्म 12 बीबी के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में संजीव कुमार (अधिवक्ता) ने टीडीएस रिटर्न फाइल करने वाले कठिनाइयों को दूर करने की जानकारी दी. मौके पर आयकर निरीक्षक अविनाश कुमार, प्रधानाध्यापक नारायण शर्मा सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.

दलित बस्ती में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम – दुगदा.

नयी सोच न्यास समाजिक संस्था द्वारा शुक्रवार को सिजुआ पंचायत के बोकारो-झरिया के दलित बस्ती में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्था के पदाधिकारीयों ने बच्चों के बीच काफी, कलम एवं टॉफी का वितरण किया. संस्था के अध्यक्ष भरत भुईयां ने बच्चों आसपास के विद्यालयों में नियमित शिक्षा दिलाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया. सचिव विजय कुमार ने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई पर ध्यान देने की सलाह दी. मौके पर कोषाध्यक्ष बंटी भुईयां, संतोष भुईयां, रवि कुमार, रामजी भुईयां, सतीश भुईयां, गुडी देवी, रानी देवी,अंजु देवी, रोहित कुमार, हीरा भुईयां, सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें