संक्रमित मरीज के संपर्क को किया जा रहा है ट्रैक
बोकारो : चंद्रपुरा के तेलो निवासी 58 वर्षीय महिला के ढाका से अपने गांव पहुंचने के बाद वह किस किस से संपर्क में आयी, इस संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है. जिला स्तरीय टीम के अलावा सेविका व सहायिकाएं घर-घर जाकर जानकारी एकत्र कर रही हैं. बताया जाता है कि पूरी जानकारी मिलने […]
बोकारो : चंद्रपुरा के तेलो निवासी 58 वर्षीय महिला के ढाका से अपने गांव पहुंचने के बाद वह किस किस से संपर्क में आयी, इस संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है. जिला स्तरीय टीम के अलावा सेविका व सहायिकाएं घर-घर जाकर जानकारी एकत्र कर रही हैं. बताया जाता है कि पूरी जानकारी मिलने के बाद प्रशासन आवश्यकतानुसार लोगों को चिह्नित कर क्वारेंटाइन करायेगा. जरूरत पड़ने पर चिह्नित लोगों की जांच भी करायी जायेगी. डीसी मुकेश कुमार ने सोमवार को संपर्क में आये लोगों की पहचान कर लोकल ट्रांसमिशन को रोकने के मकसद से कंटेनमेंट जोन व बफर जोन चिह्नित करते हुए मरीजों की पहचान के लिए काम किया जा रहा है. कोविड 19 पॉजीटिव मरीज के निवास स्थान को तीन किलोमीटर तक कंटेनमेंट जोन व सात किलोमीटर तक बफर जोन घोषित किया गया है. चिह्नित जोन में स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आनेवाले लोगों की पहचान कर रहे हैं.उन्होंने बताया : गांव के अलावा आस पास के क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है.