Bokaro News : 24 से चरणबद्ध आंदोलन करेगा इनमोसा

Bokaro News : इनमोसा केंद्रीय समिति की बैठक गुरुवार को सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ऑफिसर्स क्लब में हुई. सीसीएल प्रबंधन द्वारा मांगों को नजर अंदाज करने के खिलाफ 24 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:21 AM
an image

फुसरो. इनमोसा केंद्रीय समिति की बैठक गुरुवार को सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित ऑफिसर्स क्लब में हुई. अध्यक्षता ढोरी एरिया सचिव पवन कुमार सिंह व संचालन खासमहल सचिव शैलेंद्र ने किया. सीसीएल प्रबंधन द्वारा इनमोसा की मांगों को नजर अंदाज करने व इनमोसा सदस्यों की समस्याओं का निराकरण नहीं करने पर रोष जताया गया. कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रबंधन के रवैये के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत 24 फरवरी को परियोजना कार्यालय, तीन मार्च को सभी एरिया कार्यालय व 10 मार्च को सीसीएल मुख्यालय रांची में प्रदर्शन करने किया जायेगा. 24 से 26 मार्च तक सामूहिक अवकाश कार्यक्रम होगा. कहा कि नौ सूत्री मांगों पर सीसीएल प्रबंधन एवं इनमोसा के बीच पूर्व में वार्ता में हुई थी. लेकिन मांगों पर प्रबंधन द्वारा कोई पहल नहीं की गयी. बैठक में तुलसी प्रसाद महतो, हीरालाल रविदास, रमाशंकर सिंह, सीताराम, कमलेश कुमार सिंह, जयराम सिंह, अनिल सिंह, डीपी मोर्या, दिनेश कुमार सिंह, डोमन पासवान, निरंजन सिंह, प्रगति प्रताप सिंह, रवि शंकर प्रसाद, मो नोशाद, बालेश्वर महतो, रमेश पासवान, राजेंद्र मंडल, राहुल कुमार सिंह, विजय महतो, नफीस अंसारी फयाजूददीन, सुनील कुमार मंडल आदि मौजूद थे. ये हैं मुख्य मांगें : माइनिंग सुपरवाइजर की कमी दूर हो, माइनिंग सुपरवाइजरों को समयबद्ध प्रमोशन मिले, कैरियर ग्रोथ के लिए पूर्व में बनी आरएन राय कमेटी की अनुशंसा लागू हो, माइनिंग स्टाफ को प्रमोशन के लिए बनाये गये कैडर स्कीम में संशोधन, टेक्निकल सुपरवाइजर के लिए उच्च स्तरीय ट्रेनिंग प्रोग्राम हो, सीसीएल की सभी समितियों में इनमोसा का प्रतिनिधित्व मिले, सभी क्षेत्रों में सुपरवाइजरों के लिए हॉस्टल की व्यवस्था हो, इनमोसा का सदस्यता शुल्क सैलरी से काटने का आदेश दिया जाये, आउटसोर्सिंग के कार्यों के लिए अलग से सुपरवाइजरों की व्यवस्था हो, सीसीएल द्वारा 2010 में प्रमोशन दिये गये माइनिंग स्टाफ को प्रमोशनल बेनीफीट मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version