बीटीपीएस के डीजीएम सिविल के खिलाफ जांच कमेटी गठित

बीटीपीएस के डीजीएम सिविल के खिलाफ जांच कमेटी गठित

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 1:07 AM

बोकारो थर्मल. डीवीसी मुख्यालय कोलकाता के इडी एचआर राकेश रंजन के निर्देश पर बोकारो थर्मल डीवीसी सिविल के डीजीएम विश्व मोहन गोस्वामी के खिलाफ तीन सदस्यों की जांच कमेटी का गठन किया गया है. इसमें मुख्यालय कोलकाता के चीफ जीएम एनडी गोविल, मेजिया के जीएम एचआर आरके रजक तथा मैथन के चीफ जीएम एसके सिन्हा शामिल हैं. श्री गोस्वामी के विरुद्घ शिकायत थी कि वह सिविल का कार्य प्रॉपर तरीके से नहीं कर रहे हैं और सभी कार्य लंबित रखे हुए हैं. एचओपी आनंद मोहन प्रसाद ने सिविल विभाग का कार्यभार डीजीएम मैकेनिकल एसआर पांडा को सौंप दिया है. बोकारो थर्मल में एसटीपी का कार्य करने वाली कंपनी भरत जी पटेल ने भी डीजीएम सिविल की कार्यप्रणाली तथा फरवरी माह से कंपनी का बिल नहीं छोड़े जाने के कारण अपना कार्य बंद कर सभी मशीनरी व कामगारों को चंद्रपुरा शिफ्ट कर दिया था. बोकारो थर्मल के संवेदक रत्नेश कुमार शर्मा ने मुख्यालय से शिकायत की है तथा तेनुघाट सिविल कोर्ट में शिकायतवाद डीजीएम सिविल के खिलाफ दर्ज कराया है. 20 अप्रैल को डीवीसी अध्यक्ष एस सुरेश कुमार, मेंबर तकनीकी एम रघुराम ने बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऐश पौंड का दौरा के क्रम में भी डीजीएम सिविल की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताते हुए एचओपी को उन्हें लंबी छुट्टी पर भेजने को कहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version