बेरमो सीओ व फुसरो नप प्रशासक ने किया शहरी क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण

11 बूथों का निरीक्षण,कुछ में पायी गयी गंदग

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 12:44 AM

फुसरो.

लोकसभा चुनाव को लेकर बेरमो सीओ सह प्रभारी बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने फुसरो नगर परिषद के प्रशासक गोपेश कुंभकार व बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार के साथ गुरुवार को फुसरो के शहरी क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान बूथों में मौजूद सुविधाओं का जायजा लिया. सीओ श्री सिंह ने बताया कि आगामी 25 मई को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में मतदान होने वाला है. इसकी तैयारी के लिए आज 11 बूथों का निरीक्षण किया गया है. इसमें कुछ बूथों में गंदगी पायी गयी. इसके लिए नगर परिषद के अधिकारी को साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. बताया कि कई बूथ वैसे हैं जिसमें किसी का आवागमन होने के कारण सफाई होने के बावजूद फिर से बारिश आदि के कारण गंदगी हो रही है. कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कुछ बूथों के बाहर में लगाये जा रही बल्ब आदि को खोल लिया जा रहा है. इसके लिए आसपास के लोगों को असामाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. इन असामाजिक तत्वों के विरुद्ध हम लोग कानूनी कार्रवाई करेंगे. कहा कि इसके अलावा रामविलास स्कूल में कुछ पदाधिकारी के रुकने की व्यवस्था की गयी है. उसकी तैयारी की समीक्षा की गयी है. वहां कुछ कमियां पायी गयी है. इसके लिए वहां के प्रधानाध्यापक को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया है. साथ ही एक्जिक्यूटिव पदाधिकारी को भी निर्देशित किया गया है कि यहां की शौचालय की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्था एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करें. कहा कि उपायुक्त विजया जाधव कभी भी यहां निरीक्षण पर आ सकती हैं. इसके अलावा चंद्रपुरा, नावाडीह, गोमिया के बूथों का भी निरीक्षण किया जायेगा. मौके पर सुनील कुमार, पारा शिक्षक सोनू वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version