18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीआइएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य ने कॉलोनियों का किया निरीक्षण

सीआइएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य ने कॉलोनियों का किया निरीक्षण

कथारा. सीआइएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सह अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अध्यक्ष टिकेश्वर सिंह राठौर ने गुरुवार को सीसीएल की कथारा कोलियरी व वाशरी परियोजना की कई कॉलोनियों का निरीक्षण क्षेत्र के अधिकारियों के साथ किया. चार नंबर मजदूर कॉलोनी में मजदूर आवासों के पीछे सफाई की कमी तथा कचरे से ड्रेन जाम पाया गया. पेयजल समस्या की शिकायत भी मिली. कथारा वाशरी वन फाइव स्थित कैंटीन में भी सफाई का अभाव मिला. कथारा कृष्ण चेतना क्लब के निकट वाटर फिल्टर प्लांट में समय पर फिटकरी, ब्लीचिंग पाउडर दिया जाता है या नहीं, इसकी जानकारी ली. उन्होंने उपस्थित क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को जल्द दूर कराने का निर्देश दिया. श्री राठौर के साथ सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, सीसीएल सीकेएस अध्यक्ष मनोज कुमार रजक, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष टिकैत महतो, एमएन सिंह, राजीव कुमार पांडेय के अलावा प्रबंधन की ओर से एसओपी जयंत कुमार,एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, सहायक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें