नावाडीह में आवासीय विद्यालय निर्माण को ले स्थल का निरीक्षण

विस चुनाव से पहले राज्य सरकार से मिलेगी निर्माण की स्वीकृति : राजू महतो

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 12:36 AM

विस चुनाव से पहले राज्य सरकार से मिलेगी निर्माण की स्वीकृति : राजू महतो

नावाडीह

. नावाडीह प्रखंड के चिरुडीह के केशधरी गांव में 150 करोड़ की लागत से नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालय निर्माण को लेकर गुरुवार को महिला बाल विकास मंत्री बेबी देवी के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू, नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम व मंत्री के सीएस विनय कुमार चौबे ने स्थल निरीक्षण किया. इस संबंध में अखिलेश महतो ने कहा कि नेतरहाट की तर्ज पर आवासीय विद्यालय निर्माण की सारी प्रक्रिया कर अभिलेख राज्य सरकार को भेजा गया है. शीघ्र राज्य कैबिनेट से इसकी स्वीकृति मिलेगी. विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व मंत्री बेबी देवी इसका शिलान्यास करेंगे. उक्त विद्यालय राज्य के पूर्व शिक्ष मंत्री स्व. जगरनाथ महतो का सपना था. मौके पर झामुमो के प्रखंड सचिव सोनाराम हेंब्रम, मुखिया संघ के प्रखंड सचिव नरेश विश्वकर्मा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी, अमीन चेतलाल महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version