Bokaro News: कारो प्रोजेक्ट में फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर निरीक्षण

Bokaro News:डीएफओ ने कारो जंगल में पेड़ों की नंबरिंग करने का निर्देश दिया है. प्लांटेशन स्थल का किया निरीक्षण.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:01 PM

कारो परियोजना का निरीक्षण करते डीएफओ, जीएम व अन्य.

Bokaro News:डीएफओ ने कारो जंगल में पेड़ों की नंबरिंग करने का निर्देश दिया है. प्लांटेशन स्थल का किया निरीक्षण.Bokaro News: सीसीएल बीएंडके एरिया अंतर्गत कारो परियोजना में 226 हेक्टेयर जमीन के फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर गुरुवार को बोकारो के डीएफओ रजनीश कुमार ने बीएंडके जीएम के रामकृष्णन के साथ परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएफओ ने परियोजना के समीप कारो जंगल का अवलोकन किया. डीएफओ ने जंगल में लगे पेड़ों की नंबरिंग करने का निर्देश दिया. प्रबंधन द्वारा डंपिंग एरिया किये जाने वाले प्लांटेशन स्थल का निरीक्षण किया. प्रबंधन ने कहा कि परियोजना विस्तार के लिए जल्द फॉरेस्ट क्लीयरेंस जरूरी है.

जल्द पूरी की जायेगी फॉरेस्ट क्लीयरेंस की प्रक्रिया

डीएफओ ने कहा कि कोयला खनन के दौरान हम पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ करते हैं. हमारी जिम्मेवारी है कि पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के लिए खाली जगह में पौधरोपण करें. उन्होंने कहा कि फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर प्रक्रिया जल्द पूरी की जायेगी, ताकि माइंस विस्तार हो सके. मौके पर फॉरेस्टर जगदीश कुमार, वनकमी अक्षय कुमार मुंडा, बीएंडके जीएम के रामकृष्णन, एसओ पीएंडपी शंभू झा, कारो के पीओ सुधीर सिन्हा, एकेके ओसीपी के पीओ केएस गेवाल, पर्यावरण अधिकारी विनय अंचल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version