प्रमंडलीय स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने का दिया गया निर्देश

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में प्रथम किस्त वितरण कार्यक्रम का मामला, डीडीसी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:30 PM

बोकारो, 22 अगस्त को हजारीबाग में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना प्रथम किस्त वितरण कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. उक्त कार्यक्रम में बोकारो जिला के सभी प्रखंड व शहरी क्षेत्रों से योजना के लाभुक शामिल होंगे. जिला से 10 हजार से ज्यादा लाभुक हजारीबाग में प्रस्तावित प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसे लेकर मंगलवार को उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने वीडियो संवाद के जरिये जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व शहरी क्षेत्र के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी-अपर नगर आयुक्त के साथ बैठक की.

डीडीसी श्री प्रसाद ने सभी बीडीओ-सीओ को लक्ष्य अनुरूप लाभुकों को प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में ले जाने का निर्देश दिया. समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. डीडीसी ने कहा कि लाभुकों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्हें नास्ता, फूड पैकेट, पेयजल आदि बस रवानगी से पूर्व उपलब्ध कराने को कहा. वहीं, प्रखंड से रवाना होने वाले बसों की टुकड़ी के साथ मेडिकल टीम को टैग करने का निर्देश दिया.

डीडीसी ने कहा कि संबंधित प्रखंड के बीडीओ व सीओ नोडल पदाधिकारी रहेंगे. जेएसएलपीएस के बीपीएम प्रखंड समंवयक पदाधिकारी रहेंगे. डीडीसी ने लाभुक ले जाने व वापस लाने के लिए बसों की व्यवस्था करने को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर को निर्देश दिया. बस में बैनर, योजना से संबंधित प्ले कार्ड निर्माण को लेकर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिया.

मौके पर अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शफीक आलम, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे व अन्य मौजूद थे.

योजना को लेकर फैल रही भ्रांति व अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील

बोकारो डीसी विजया जाधव ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर फैल रही भ्रांति व अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की है. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा कि महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने सार्थक पहल शुरू की है. ऐसे में योजना से जुड़े विभिन्न जानकारियों को साझा किया गया है. साथ ही राज्य सरकार के निर्देश पर योजना को लेकर फैल रही भ्रांतियों को लेकर प्रश्नोत्तरी जारी की गयी है. जैसे झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना आवेदन फॉर्म को कहां जमा करना होगा ? इसका उत्तर है ग्रामीण क्षत्रों में नजदीकी प्रज्ञा केंद्र व बीडीओ कार्यालय में व शहरी क्षेत्रों में नजदीकी प्रज्ञा केंद्र व सीओ कार्यालय में. आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद क्या मिलेगा ? उत्तर है आवेदन फॉर्म जमा करने के बाद पावती रसीद मिलेगी, जिसपर पोर्टल से निर्गत पावती क्रमांक भी अंकित होगा. पोर्टल पर ऑनलाइन होते ही लाभुक के मोबाइल नंबर पर मुख्यमंत्री का एक एसएमएस भी प्राप्त होगा. कोई कर्मी या व्यक्ति इस योजना का लाभ दिलाने के लिए पैसे की मांग करता है, तो कहां शिकायत करेंगे ? उत्तर है विभाग के टोल फ्री नम्बर 18008900215 पर तत्काल शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. इसके अलावा अन्य प्रश्न के उत्तर दिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Bokaro News : यहां बोकारो से जुड़ी हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर

Next Article

Exit mobile version