सीसीएल अधिकारियों व कामगारों को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश
सीसीएल अधिकारियों व कामगारों को मतदान के लिए जागरूक करने का निर्देश
फुसरो. बेरमो प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को सीओ सह प्रभारी बीडीओ संजीत कुमार सिंह ने सीसीएल ढोरी, बीएंडके व कथारा के अधिकारियों के साथ बैठक की. कहा कि लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत सीसीएल अधिकारियों व कामगारों का मतदान हो, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाएं. एक-एक वोट कीमती है. सीसीएल अधिकारियों व कामगारों को जागरूक करने के लिए रात्रि चौपाल, फुटबॉल, वॉलीबाॅल, क्रिकेट व टेनिस खेल और महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सीओ ने सीसीएल अधिकारियों को सीसीएल क्षेत्र के बूथों पर बिजली, पानी, सेंड, रैंप, शौचालय आदि सुविधाएं दुरुस्त करने का निर्देश दिया. इस पर बीएंडके एरिया के सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार ने कहा कि कुछ बूथों को व्यवस्थित किया गया है. अन्य बूथों के लिए टेंडर प्रक्रिया में है. मौके पर मिथिलेश कुमार पांडेय, सूर्यप्रताप सिंह, सुनील कुमार, उत्तम कुमार, उमेश महतो, सोनूकांत वर्मा, प्रकाश कुमार आदि मौजूद थे.