11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : अगले छह माह तक अस्पतालों में दवा की कमी न होने देने का निर्देश

Bokaro News : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने सभी जिलास्तरीय अधिकारी व एमओ आइसी को अगले छह माह तक किसी भी अस्पताल में किसी भी तरह की दवा की कमी नहीं होने देने की बात कही.

बोकारो. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि चिकित्सक, स्वास्थ्य पदाधिकारी व स्वास्थ्यकर्मी हर हाल में बायोमीट्रिक विधि से उपस्थिति बनायें. सभी जिलास्तरीय अधिकारी व एमओ आइसी इसे सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अगले छह माह तक किसी भी अस्पताल में किसी भी तरह की दवा की कमी नहीं होनी चाहिए. इसका पूरा ध्यान सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रखें. अस्पताल आनेवाले मरीजों को सभी तरह की बेहतर सुविधा मिले, इसका पूरा प्रयास रखें.क्षेत्रीय उप निदेशक बोकारो के सेक्टर पांच स्थित आइएमए हॉल में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की प्रमंडलीय समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. डॉ सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि अस्पतालों का एचआर ऑडिट करायें. समय पर ऑनलाइन डाटा इंट्री पर फोकस करें. साथ ही, जिला स्तर पर चलनेवाले सभी प्रशिक्षण को समय पर पूरा करें. आरडीडी ने कहा कि अस्पतालों का नवीकरण कर अच्छी स्थिति में रखें, ताकि संचालन में परेशानी नहीं हो. डायलिसिस मरीजों को लाने के लिए वाहन की सुविधा सभी जगहों पर उपलब्ध रखें. डायलिसिस मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. सहिया को मिलने वाले इंसेंटिव का भुगतान समय पर करें. वित्तीय वर्ष में आवंटित फंड का उपयोग करें. बैठक में आयुष्मान भारत योजना को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही, प्रमंडलीय अस्पतालों में चल रही एनएचएम की सभी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाए

सभी सिविल सर्जन को स्वास्थ्य सेवा को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया. डॉ सान्याल ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए प्रांतीय स्वास्थ्य समिति का गठन किया. राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जो भी पैमाना तय किया गया है, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उस पर ध्यान देकर काम करें. सभी सीएचसी, पीएचसी, एचएससी को राज्य मानक के अनुसार संचालित करें. स्वास्थ्य केंद्रों में जिलास्तर के पदाधिकारी लगातार भ्रमण करें. अस्पताल में इलाजरत मरीजों से फीडबैक लें. स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य मेला प्रतिमाह आयोजित करें. जन आरोग्य समिति की बैठक प्रतिमाह करें. साथ ही बैठक का अनुपालन भी लगातार करें. इससे पूर्व बैठक का उद्घाटन आरडीडी डॉ सिद्धार्थ सान्याल, डॉ कमलेश कुमार, राज्य कार्यक्रम समन्वयक अकाय मिंज, मीडिया कंसल्टेंट अजय शर्मा, डॉ मनीर अहमद, बोकारो सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद, धनबाद सीएस डॉ चंद्रभानु प्रतापन, गिरिडीह के डॉ एसपी मिश्रा, चतरा के डॉ दिनेश कुमार, कोडरमा के डॉ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बोकारो एसीएमओ डॉ एचके मिश्र, सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार, डीपीएम दीपक गुप्ता, डीडीएम कुमारी कंचन, डीपीसी मनोज महतो, डीपीसी आयुष्मान अभिजीत बनर्जी, प्रमंडल के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी डीपीएम यूनिट के पदाधिकारी, सभी बीपीएम यूनिट के पदाधिकारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें