सरकारी व निजी अस्पतालों को अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच
बोकारो. बोकारो के सरकारी व निजी अस्पतालों में अग्निशमन व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. अस्पतालों में व्यवस्था कितनी दुरुस्त है. इसकी जांच करने स्वास्थ्य विभाग की टीम कभी भी निकल सकती है. टीम अस्पतालों में लगे सिलिंडर की वैद्यता, एडवाइजरी सहित अन्य सुविधाओं की पड़ताल करेगी. जिन अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिलेगी. उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिला प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग भी सख्त है. सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने पिछले दिनों निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक में अग्निशमन को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी जारी किया था. 30 मई को सरकारी अस्पतालों की मासिक समीक्षा बैठक में सभी एमओ आइसी (मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज) को भी अग्निशमन व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश दिये गये है. साथ ही साथ व्यवस्था दुरुस्त रखने का भी निर्देश दिया गया है.
गड़बड़ी वाले संस्थानों पर कार्रवाई की जायेगी : सीएस
सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में हर हाल में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त रखनी होगी. औचक निरीक्षण किया जायेगा. गड़बड़ी वाले संस्थानों पर कार्रवाई की जायेगी.
ओपीडी में जांच कराने वाले हर मरीज को दो ओआरएस
बोकारो.
सदर अस्पताल में इलाज के लिए ओपीडी में आनेवाले हर मरीज को अस्पताल प्रबंधन की ओर से दो ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है. यह अभियान अस्पताल की ओर से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए शुरू किया गया है. सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि चिकित्सकीय सलाह पर मरीजों को ओआरएस का पैकेट दिया जा रहा है. साथ ही उपयोग संबंधी सलाह भी दी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है